मर्दों के खेला में औरत का नाच

img

शिक्षा, सत्ता और संपत्ति से स्त्रियों को सदियों तक वंचित रखा गया. आज भारत की स्त्री के पास मुक्ति की जो भी चेतना है वह उसके लिए बीसवीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध ही ले कर आया है. स्त्री स्वातंत्र्य की इस चेतना ने हमारा जीवन बदल दिया. आज जिस जमीन पर हम खड़े हैं उसे तैयार करने में हमारी पूर्ववर्ती महिला आंदोलनकारियों,  समाजसेवियों और चिंतकों ने बहुत श्रम किया है. बाबा साहब आंबेडकर ने समानता के जिस अधिकार की बात संविधान में लिखी थी, उसमें से लिंगाधारित भेदभाव दूर करने के लिए बालिका शिक्षा अभियान, सर्व शिक्षा अभियान चलाया गया और कार्य स्थल पर यौन शोषण विरोधी अधिनियम, घरेलू हिंसा निवारण अधिनियम जैसे कानून बने.  दहेज प्रथा, कन्याभ्रूण हत्या और बाल विवाह आज भी मौजूद हैं और उनके खिलाफ आंदोलन जारी है. मुड़कर देखें तो पाएंगे कि भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की भारत दुर्दशा पर कविता और नाटकों से ले कर प्रेमचंद की कहानियों और महादेवी वर्मा के निबंधों ने मानवीय समकक्षता की चेतना जगा कर सामाजिक बदलाव के तमाम प्रयासों में साहित्य के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान किया था. आज देखें कि सामाजिक आंदोलनों ,कानून में बदलाव और सरकार के प्रयासों से आ रही स्त्रीमुक्ति की इस चेतना का समकालीन हिंदी लेखन, जिसे साहित्य कहने से परहेज करना उचित होगा, में कैसा इस्तेमाल किया जा रहा है.

स्त्री लेखन होता क्या है? क्या वह, जो कुछ भी स्त्री लिख दे, या वह, जो स्त्री के विषय में हो, या वह, जो स्त्रीवादी हो, या वह, जो स्त्री समर्थक हो? स्त्री लेखन के नाम पर आज जो कुछ परोसा जा रहा है, आखिर वह है क्या? आइए देखें.

कुछ समय पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेत्री और वयोवृद्ध हिंदी लेखिका रमणिका गुप्ता का एक साक्षात्कार एक पत्रिका में छपा था. उसमें उनका कहना है कि सत्ता पाने के लिये हर एक को कुछ न कुछ देना पड़ता है. पुरुष धन देते हैं और स्त्रियां अपना शरीर. वे बताती हैं कि अपनी पार्टी के लिए जमीन आवंटित करवाने के लिए वे बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री केबी सहाय से मिलीं, जिन्होंने उन्हें एकांत में बुलाकर कहा कि जो चाहो मांग लो और तत्काल कागज़ पर हस्ताक्षर कर दिए. फिर मुख्यमंत्री ने लेखिका को आलिंगन में भर कर चूम लिया. रमणिका गुप्ता आह्लाद से भर उठीं और उन्हें लगा कि चुंबन द्वारा मुख्यमंत्री ने अपनी सत्ता उन्हें हस्तांतरित कर दी है. लेन-देन की यही अवधारणा उनकी कहानी ‘ओह ये नीली आंखें’ में भी दिखती है जिसमें एक स्त्री अपने पति व बच्चे के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही है, साथ वाली बर्थ पर एक नीली आंखों वाला यात्री लेटा है और ऊपर की बर्थ पर पति और बच्चा. स्त्री सहयात्री के साथ ट्रेन में सहवास करती है क्योंकि उसे नीली आंखें पसंद हैं और उसे भी सौंदर्यपान करने का पूरा हक है. अपने साक्षात्कार में प्रगतिशील लेखिका बताती हैं कि वे अपनी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ट्रेड यूनियन के काम से धनबाद की कोयला खदानों के राष्ट्रीयकरण के सिलसिले में केंद्र में कांग्रेस सरकार के तत्कालीन वित्तमंत्री नीलम संजीव रेड्डी से मिलने गईं जहां पर होटल के कमरे में वे एकदम निर्वस्त्र होकर उनके सामने आ खड़े हुए और लेखिका की मर्जी के विरुद्ध उनके साथ सहवास किया. जनवादी लेखिका ने शिकायत नहीं लिखवाई (अंग्रेजी आउटलुक 18 जनवरी 2010). ये हैं ‘युद्धरत आम आदमी’ की संपादक के आचार-विचार. आम आदमी युद्धरत है और आम औरत?

गीताश्री की एक कहानी ‘प्रगतिशील इरावती’ मार्च,  2013 के महिला विशेषांक में छपी है- ताप. एक युवा पुत्री की मां अपने बूढ़े पति की शारीरिक भूख से त्रस्त है. वह अपनी व्यथा पुत्री को बताती है. एक आधुनिक युवा पुत्री पिता को समझाने, किसी सलाहकार के पास भेजने या उनके आगे कोई अन्य विकल्प रखने के बजाय खुद उनके लिये एक युवा वेश्या खरीद लाती है जो घर पर ही आकर पिता को होमसर्विस देकर उनकी भूख शांत कर दे. यानी एक युवा स्त्री अपने वृद्ध पिता के लिए दूसरी युवा स्त्री को यौनदासी बनाती है. स्त्री सशक्तीकरण की चरम अवस्था को प्राप्त कर चुकी इस लेखिका की कहानी में एक ट्विस्ट है. कहानी के अंत में युवा वेश्या युवा पुत्री से कहती है- ‘ये किसी काम का नहीं है. तुम बेकार अपने पैसे बर्बाद कर रही हो. मैं ठरकी बुड्ढों को खूब जानती हूं. अंग्रेज़ी मुहावरा याद है न- ‘द डिजायर इज हाइ बट द फ़्लेश इज वीक.’ बोल्ड लेखिका के रूप में एक विशेष समूह द्वारा अति प्रशंसित गीताश्री इससे पूर्व ‘इंद्रधनुष के उस पार’ कहानी में दिखा चुकी हैं कि कॉरपोरेट दफ्तर में काम करने वाली युवती परेशान है कि उसका बॉस उसके कपडे-लत्तों पर हरदम रोक-टोक करवाता रहता है. युवती की चिंता सही भी है क्योंकि सभ्य समाज यही मानता है कि स्त्री को अपने वस्त्र स्वयं चुनने और पहनने का पूरा हक है . मगर इस कहानी में भी ट्विस्ट है. लड़की अपनी पोशाक स्वयं तय करने के अधिकार का प्रयोग करते हुए पूर्णतया निर्वस्त्र होकर न्यूड पार्टी में जाती है जहां पर सभी लोग निर्वस्त्र आए हैं, वह बॉस भी जो उसे स्लीवलेस टॉप पहनने पर टोकता था. ऐसी पार्टियां हमारे समाज में होती हैं या ‘इंद्रधनुष के उस पार’ यह कह पाना कठिन है.

जयश्री रॉय की ‘औरत जो एक नदी है’ नाम की कहानी भी है और इसी नाम का उपन्यास भी. पुरुष की ओर से लिखा पूरा उपन्यास शयनकक्ष, शराब, फेनी, बियर, बकार्डी, बिस्तर और उस पर केंद्रित लंबे उबाऊ संवादों से भरा है. कई दशक पूर्व के घोर मर्दवादी लेखक जैनेंद्र की धारणा थी, पत्नी घर में, प्रेयसी मन में. इस विषय पर शायद एक लंबी चर्चा भी चलाई गई थी. लेखिका इस धारणा के अनुरूप स्वयं को ढाल चुकी हैं. पुरुष के पास तीन औरतें हैं, एक पत्नी उमा, और दो प्रेयसियां-दामिनी और रेचल ,जो तलाकशुदा हैं. पुरुष को पत्नी की ‘साड़ी से रसोई की गंध’ आती है और प्रेमिका के शरीर से ‘परफ़्यूम’ की. कामना पुरुष की ही है और स्त्रियां अन्नपूर्णा नहीं, थाली में रखे हुए व्यंजन हैं, स्वयं को परोसती. दामिनी शादी को वेश्यावृत्ति बताती है जिसमें ‘स्त्री को आजन्म गुलामी करनी पड़ती है’,पर खुद क्या करती है? एक विवाहित आदमी की देह पर आइस क्यूब रगड़ते हुए कहती है, ‘अपनी वाइल्ड फैटेंसी पूरी कर लो. देह से ही मन का रास्ता जाता है.’ विवाहित आदमी कहता है ,  ‘तो क्या मैं तुम्हारी इस न जाने किस किस की जूठन बनी देह के पीछे था?’  शादी को वेश्यावृत्ति बताने वाले और अजनबियों के साथ यौनसंसर्ग करते ये नर-मादा क्या एक-दूसरे का सम्मान या एक-दूसरे से प्रेम कर पाते हैं?

इन्हीं लेखिका की ‘देह के पार’ कहानी में प्रौढ़ स्त्री नव्या अपनी बेटी को स्कूल छोड़ कर आने के बाद अपने से 10 वर्ष छोटे बेरोजगार युवक को खरीद लाती है. ‘इस साल यह उसकी चौथी नौकरी छूटी थी. ‘अब खाओगे क्या?’ ‘तुम हो न मेरी सेठानी’ कहते हुए उसने नव्या के पर्स में से 500 का नोट निकाल लिया जो नव्या को अच्छा नहीं लगा. युवक ने तीन तस्वीरें दिखाते हुए कहा ‘इनमें से एक तस्वीर चुनो मुझे इस साल शादी करनी पड़ेगी….’ मैं तो कहती हूं तीनों से कर लो, तुम तो हो ही कैसानोवा सौ को भी एक साथ संभाल लोगे.’… अय्याश अफसरों  की बूढ़ी-अधबूढ़ी सेठानियों को शरीर बेचने वाला युवक कहता है, ‘कोई अपना हुनर बेचता है कोई फन कोई अक्ल. मैं अपनी सुंदरता बेचता हूं.  इट्स दैट सिम्पल. बास. अगले हफ्ते दुबई जा रहा हूं, शेख़ साहब का मेहमान बन कर.’ जयश्री रॉय की अन्य अनेक कहानियों के अनेक पात्रों की तरह युवक भी विवाह को वेश्यावृत्ति मानता है. देह से ही मन का रास्ता जाता है, जयश्री रॉय के इस सिद्धांत के आधार पर उम्मीद की जानी चाहिए कि शायद युवक भी दुबई में शेख साहब की देह से ही शेख साहब के मन में दाखिल हो जाएगा.

जयश्री रॉय की कहानियों में से एक को दूसरी से अलग कर पाना कठिन है. एक-सा कथानक, एक-से संवाद ,एक-सी बनावटी भाषा यहां तक कि एक-से शीर्षक. उनके पात्र परस्पर देह संबंधी लंबी चर्चाएं करते हैं पर देह के पार नहीं पहुंच पाते. एक-दूसरे को खरीद कर दैहिक भूख पर विस्तृत विचार-विमर्श करने वालेे ये पात्र कहां के रहने वाले हैं? वे जो भाषा बोलते हैं वह कहां बोली जाती है? पुरुष वेश्या और पुरुष शरीर खरीदने वाली सेठानी क्या परस्पर जयशंकर प्रसाद की कामायनी या स्कन्दगुप्त वाली भाषा में बात करते होंगे?

नदी सीरीज में वरिष्ठ जया जादवानी भी शरीक हो गईं. उनकी ‘समंदर में सूखती नदी’ में ‘दोनों बच्चों के होस्टल चले जाने के बाद वे दोनों अकेले रह गए थे. अब उसे अपनी पत्नी की देह पका हुआ कद्दू लगती थी जिस पर वह अक्सर स्वयं को निष्प्राण लेटा हुआ पाता था…. उसे कुछ नया चाहिए था…. उसने सोचा था उसका सामना ऐसी लड़की से होगा जिसने अपनी देह को दुकान की तरह सजाया होगा. ‘प्रौढ़ पुरुष और युवा लड़की लांग ड्राइव पर जाते हैं और स्त्री-पुरुष संबंधों पर सात पृष्ठ लंबी चर्चा करते हैं, ‘तुम स्त्रियां ही ढिंढोरा पीटती हो कि तुम मात्र जिस्म नहीं हो. यही एक चीज ले कर खड़ी रहती हो तुम पुरुषों के सामने.’ यह कहानी शायद जादवानी ने कॉलगर्ल की गरीबी के बारे में लिखी है क्योंकि अंतिम पंक्ति में वह ‘बहुत जोर से रोना चाहती है पर आंसू कहीं घुट कर रह गए.’ (कथादेश, सितंबर 2012)

जयश्री रॉय की कहानी में एक प्रौढ़ स्त्री युवा पुरुष वेश्या को खरीदती है तो जया जादवानी की कहानी में एक प्रौढ़ पुरुष एक युवा स्त्री वेश्या को . स्त्री लेखन के नाम से परोसी गई यह सामग्री कोई अलग स्वीट डिश नहीं, अब इसे ही स्त्री लेखन का महाभोज माना जा रहा है. ये सच्ची कहानियां हैं या काल्पनिक? यह यथार्थ है या जादुई यथार्थ?

लेखिका मैत्रेयी पुष्पा के उपन्यास चाक की नायिका सारंग किशोरी बालिका के रूप में ‘सत्यार्थप्रकाश के बीच रखी ऋतुसंहार की पतली सी किताब पढ़ती है’ और बताती है ‘40 वर्ष की अवस्था के, गोरे रंग और लंबे कद के मुलायम मुख वाले शास्त्री जी की छवि बुरी तरह तंग किए थी. खादी के वस्त्र पहने हुए – काश महीन वस्त्र पहने होते. मैं भोग की इच्छा रखती हुई भी शास्त्री जी की बांहों में फिसल रही थी.’ (चाक,   पृ. 89-90). अधेड़ उम्र की भाभी रिश्ते के ननदोई की मालिश करती है, ‘ज्यादा ही सरमदार का घुसला बन रहा था, तैमद ऊपर को सरकावै ही न. लत्ता जितना ही ऊपर उठाऊं , उतना ही भींचता जाय तैमद को. मैंने कही, लुगाई है रे तू? जबरदस्ती तैमद खोल कर फेंक दिया बंजमारे का… मैंने ऐसी मालिश करी जैसे छः महीने का बालक हो और फिर खाट पर लोट गई उसके बरब्बर में. बोल दिया कि लल्लू कैलासी, भूल जाओ रिश्ते नाते… और फिर ये तो देह रहते के खेला हैं रे. पाप पुन्न मत सोचना’ (चाक, पृ.104). रंजीत की पत्नी सांरग श्रीधर के साथ आनंद में मग्न है,  ‘श्रीधर, अगर तुम्हारी आंखें इस देह को देख कर आनंद पाती हैं तो जी भर कर देखो मुझे. मेरी सुंदरता सार्थक हुई. भोग करने से तुम्हारे प्राण तृप्त हों तो आओ रात बाकी है अभी’ (पृ. 329 चाक)? जून, 2008 के संपादकीय में राजेंद्र यादव कहते हैं, ‘औरतों के पास उनकी देह है वरना योग्यता के नाम पर उनके पास रखा ही क्या है.’ मैत्रेयी पुष्पा की नायिका कहती है, ‘मेरे पास था ही क्या – हरी भरी देह.’ (चाक, पृ. 329 )
लेनिनवादी लेखिका रमणिका गुप्ता की एक अन्य कहानी में एक स्त्री एक आकर्षक अश्वेत पुरुष के शरीर का उपभोग करना चाहती है. वह रात को स्त्री के होटल के कमरे में आ पहुंचता है. आगे की गतिविधि का वर्णन लेखिका ने विस्तार से किया है. अजनबी अश्वेत पुरुष जाते वक्त एक गुड़िया छोड़ जाता है. गुड़िया शीर्षक कहानी में यह गुड़िया नायिका को संदूक में मिलती है.

जैसी गुड़िया रमणिका की नायिका को संदूक में मिली वैसी ही एक गुड़िया मैत्रेयी पुष्पा के भीतर भी है. वे किसी कार्यक्रम में आमंत्रित की गईं और गेस्ट हाउस में ठहराई गईं . लॉबी में उनके पीछे चल रहे राजेंद्र यादव कहीं ‘बुखार का ताप देखने के लिये उनकी कलाई न पकड़ लें’ इस डर से वे उनसे अधिक बात न बढ़ाकर जल्दी से अपने कमरे में चली गईं. मगर आधी रात को प्यास लगने पर रूमसर्विस से पानी न मंगा कर वे राजेंद्र यादव के कमरे का दरवाजा खटखटाती हैं और दरवाजा छूते समय उन्हें लगता है कि उन्होंने ‘राजेंद्र यादव को छू लिया’. (गुड़िया भीतर गुड़िया, पृ. 315-316 )

विचार का विषय है कि रिश्ते के ननदोई की लुंगी खींच कर उसे फुल बॉडी मसाज देने वाली अधेड़ भाभी के लल्लू कैलासी के साथ स्वच्छंद यौनाचार का विशद वर्णन करने वाली 1944 में जन्मी वयस्क लेखिका ने 2008 में एकाएक ‘गुड़िया’ बनकर लकड़ी के दरवाजे को छू कर राजेंद्र यादव कैसे समझा? यही नहीं, कैसे उन्होंने इस प्रसंग को इतना अधिक महत्वपूर्ण समझा कि उसे अपनी आत्मकथा का हिस्सा बनाया. यौन सक्रियता के वर्णन में सारे लेखकों को पीछे छोड़ कर इस क्षेत्र की पुरोधा के रूप में प्रतिष्ठा पा चुकी लेखिका मैत्रेयी पुष्पा संपादक के आगे चाइल्ड वुमन बन जाती हैं, उन्हें छूने को लालायित. क्यों?

बार्बी डॉल 1959 में बनाई गई थी. उसका चेहरा बच्चों जैसा था पर शरीर वयस्क. कम्युनिस्ट रूस ने इन गुड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि इन्हें बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना गया (द ऑबजर्वर, नवंबर 2002). लेकिन हमारे हिंदी के जनवादी मठाधीशों ने अनेक बार्बी डॉल्स तैयार कर ली हैं जो वयस्क हैं, पर जो अपने हाव-भाव शिशुवत रखती हैं. चाइल्ड वुमन पोर्नोग्राफर का सबसे हसीन ख्वाब होती है. बालबुद्धि वाली इठलाती, तुतलाती, पलकें झपकाती वयस्क शरीर वाली स्त्री. विडंबना यह है कि यह सारा खेल स्वयं को जनपक्षधर, प्रगतिशील, सेक्युलर बताने वालों के दरबार में चल रहा है, न कि रूढि़वादियों के बीच. ये डॉल्स वृद्धवृंद की फरमाइश पर रचनाएं प्रस्तुत करती हैं, और उनके सुझाव पर रचना में परिवर्तन, परिवर्द्धन करते हुए उसे मनोरंजन का खजाना बना देती हैं.

इसी बीच एक युवा लेखिका ज्योति कुमारी की किताब को अचानक बेस्टसेलर घोषित कर दिया गया. इस किताब में शरीफ लड़की नामक कहानी में पाठकों को चौंकाने के लिए लड़की के 14 वर्ष की हो जाने का विस्तृत विवरण है. ऐसा और इससे भी अधिक विस्तृत विवरण पाठक आज से 40 साल पहले कमला दास की आत्मकथा में पढ़ चुके थे अतः वे चौंके ही नहीं. जुगुप्सा जगाने में कोई कसर न रह जाए इसलिए उसके तत्काल बाद लड़की के प्रेम प्रसंग का वर्णन है- ‘लड़की वीर्य से लिथड़ी है…ऊपर से नीचे तक…आगे से पीछे तक…अंदर से बाहर तक उसका रोम रोम लिथड़ा है.’(हंस). यह किशोर-किशोरी के प्रेम का वर्णन है या किसी सूनामी का? क्षमा कीजिएगा, मेरी जिज्ञासा है कि आखिर एक किशोर बालक के पास कितने लीटर वीर्य होता है? देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जेएनयू के साम्यवादी प्रोफेसर नामवर सिंह ने इसकी प्रशंसा में ‘इसे अनदेखा करना मुमकिन नहीं’ शीर्षक आलेख लिखा और स्त्री लेखन के क्षेत्र की इस ज्योति की शान में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर की कविता उद्धृत की. युवा लेखिका की क्रांति न केवल कथ्य में है बल्कि शिल्प में भी है. प्रतिष्ठित साहित्यकार महेंद्र राजा जैन ने हिंदी के विराम चिह्नों के उपयोग के बारे में एक महत्वपूर्ण पुस्तक लिखी है. ज्योति कुमारी ने अर्धविराम, अल्पविराम और पूर्णविराम को तिलांजलि देकर एक नई परंपरा का सूत्रपात किया. वे हर वाक्यांश के बाद तीन बिंदु लगाती हैं. कहानी में लगभग 595 बार तीन बिंदुओं का प्रयोग है. लगभग 1,785 बिंदुओं वाली इस रचना को देखकर निर्णय करना कठिन हो जाता है यह गद्य लिखा गया है या बूंदों वाली रंगोली.

असली जीवन में जमीनी काम करते हुए हमने सैकड़ों किशोर- किशोरियों के प्रेम प्रसंग देखे हैं. इनका प्रेम टूटते भी देखा, टूटते दिलों की कहानी भी सुनी, उन्हें सांत्वना दी और आत्महत्या करने से रोक कर फिर से जीने के लिए प्रेरित भी किया. मेरा विश्वास है कि कोई भी 18 वर्ष के किशोर-किशोरी अपने पहले प्यार का वर्णन उन शब्दों में नहीं कर सकते जिनमें ज्योति कुमारी ने किया. असली प्रेमी आज भी एक-दूसरे को खून से चिट्ठी लिख रहे हैं, मां-बाप का घर छोड़ कर भाग रहे हैं, नदी में कूद कर एक साथ जान देने को तैयार हैं. मेरा अनुभव है कि आज भी प्रेम में पड़ने वाले लोग प्रेम ही करते हैं. ज्योति कुमारी की प्रशस्ति नामवर सिंह के हस्तलेख में इंटरनेट पर भी उपलब्ध है. जाहिर है, ऐसा विशद वर्णन वृद्धजनों की खातिर ही किया जाता है.

यह सब यूं ही नहीं हुआ है. हंस संप्रदाय के सतत और अथक प्रयासों से पोर्नोग्राफी का जो अश्लील अनुष्ठान हिंदी लेखन में जनवाद के नाम से आयोजित किया गया है, उसमें उसी प्रकार की स्त्रियां भी शामिल कर ली गई हैं. यह मर्दों द्वारा चयनित स्त्रियों का नृत्य है जिसमें वयोवृद्ध रमणिका गुप्ता, मैत्रेयी पुष्पा, प्रौढ़ गीताश्री और जयश्री रॉय आदि तथा युवा ज्योति कुमारी जैसी अनेक स्त्रियां शरीक हैं. यह सूची बड़ी लंबी है.

imgदरअसल विगत कई दशकों से हंस संप्रदाय सारी स्त्रियों को यौनकर्मी साबित करने पर तुला हुआ है. हंस के स्तंभकार अभय कुमार दुबे के शब्दों में, ‘लेकिन क्या सेक्सवर्क के जरिये भी स्त्री सबलीकरण की राह पर चल सकती है? यौनकर्म में समाजसेवा या सेक्सुअल थेरेपी के पहलू अंतर्निहित होने का तो तर्क बनता है.’ दुबे नारीवाद से असहमत हैं, ‘नारीवाद की बौद्धिक दुनिया सेक्सवर्क को दो हिस्सों में बांट देती है. वह वेश्या के सेक्सवर्क को बिना पारिश्रमिक लिए सेक्सवर्क कर रही औरतों के बरक्स रखते हुए विभिन्न तर्कों के आधार पर उसे निकृष्ट और स्त्री की आजादी के लिए नुकसान देह मान लेती है. चाहे वह प्रेमिका द्वारा किया गया हो या विवाहिता पत्नी द्वारा, मुफ्त में किया गया सेक्सवर्क उच्चतर, उदात्त और एक हद तक मुक्तिकारक बन जाता है…. नारीवाद उसमें ज्यादा से ज्यादा दैहिक संतुष्टि की दावेदारी और प्रेम के तहत किए जाने वाले सेक्स को और जोड़ देता है. लेकिन प्रेम और प्रजनन से रहित, पारिश्रमिक की अपेक्षा में किया गया सेक्सवर्क इस विचारधारा की निगाह में जिंसीकरण कहलाता है या यौन दासता का पर्याय मानकर उसे कलंकित कर दिया जाता है.’ (हंस, जुलाई 2008)

दुबे इस प्रकार स्पष्ट करते हैं कि ‘स्त्री हमेशा सेक्सवर्क ही करती है भले ही वह अपनी दैहिक संतुष्टि के लिए करे, प्रेम के तहत करे, प्रजनन के लिए करे, विवाहिता के रूप में करे, चाहे प्रेमिका के रूप में, वह मुफ्त का वर्क है.’  दुबे जी के इतना विस्तार से समझाने पर अब तक इतना तो पाठकगण समझ ही चुके होंगे कि सारी स्त्रियां यौनकर्मी हैं, नाचने-गाने की तरह यौनकला भी स्त्री सबलीकरण का माध्यम है और स्त्री यौनकर्म द्वारा समाज सेवा या सेक्स थेरेपी करती है. मेरा सवाल यह है कि क्या उसी गतिविधि में संलग्न उनके साथी, प्रेमी, पति भी यौनकर्मी ही हैं या कुछ और एक ही खेल का एक प्रतिभागी ग्राहक-उपभोक्ता और दूसरा प्रतिभागी वर्कर किस आधार पर बनता है? क्या दुबे के लोकतंत्र में स्त्री-पुरुष समकक्ष नहीं हो सकते? कैसे एक क्रेता बनता है, दूसरा क्रीत? (नवरीतिकालीन, कथादेश, सितंबर 2008). हिंदी की जिन प्रवृत्तियों का उल्लेख मैंने उस लेख में किया था, वे आज अपनी पूरी कुरूपता में सबके सामने खड़ी हैं. स्वस्थ साहचर्य में अक्षम व्यक्ति अक्सर ब्लू फिल्में बनाते-देखते, अश्लील एसएमएस भेजते और फोन पर अश्लील वार्तालाप करते हुए धरे-पकडे़ जाते रहे हैं. यह उसी तरह का मानसिक व्यभिचार है.

मर्दों के इस खेला में पुरुषों को आनंद देने के लिए औरतों की एक ऐसी पोर्न छवि गढ़ी गई है जो पूर्णतया यौनीकृत है. उसमें न चेतना है, न हृदय, न मन और न भावना. यह पोर्न की क्लासिकल सेडोमेसोचिस्ट छवि है. इन औरतों को यौनिक वस्तु होने, कष्ट पाने और अपमानित होने में आनंद आता है. गीताश्री की नायिका के वस्त्र कोई बलात्कारी नहीं उतारता, वह स्वयं ही निर्वस्त्र होकर न्यूड पार्टी में जाती है. उनकी दूसरी कहानी में युवा वेश्या का शोषण कोई पुरुष नहीं करता, कहानी की नायिका ही दूसरी स्त्री का शरीर खरीद कर अपने वृद्ध पिता के आगे परोसती है. बोल्ड मानी जाने वाली मैत्रेयी की नायिका सारंग अपनी

हरी-भरी देह परोसती है, मास्टर श्रीधर भोग लगाता है. यह समकक्षता की भाषा नहीं है.
अखबार पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा की खाप पंचायतों के मनमाने निर्णयों से भरे हैं जिनमें प्रेम करने के अपराध में युवक-युवतियों के नाक-कान काटे जा रहे हैं. उन्हें खुलेआम पेड़ों पर लटकाया जा रहा है. उन्हें बिरादरी के बाहर भी प्रेम करना मना है और गोत्र के भीतर भी. महिलाओं का 33 प्रतिशत आरक्षण ग्राम पंचायतों में है, समाज के निर्णय ले रही खाप पंचायतों में कहां?

मगर ग्रामीण जीवन की चर्चित चितेरी मैत्रेयी पुष्पा की ग्रामीण स्त्री कहती है, ‘चल लुच्ची, हम जाटिनी तो जेब में बिछिया धरे फिरती हैं. मन आया ताके पहर लिए.’ (चाक, पृ.104).  ऐसी स्वयंसिद्धा-स्वयंवरा स्त्रियों वाले गांव पश्चिमी उत्तर प्रदेश या बुंदेलखंड के किस जिले में हैं? घर पर एक पत्नी के रहते दूसरी स्त्री को ले आने पर पत्नियां त्रस्त हो कर पति की शिकायत करती देखी जाती हैं. शिकायत लिखवाने पर भारतीय दंड संहिता की एडल्ट्री के विरुद्ध बनी धारा 497 के अंतर्गत पुरुष दंडित होता है. मगर अपनी ससुराल में ही एक पति के रहते हुए रंजीत की युवा पत्नी सारंग स्कूल के मास्टर श्रीधर के साथ भोगविलास में मग्न है. पति के प्रतिरोध करने पर उसका ससुर अपने बेटे को समझाता है कि पति का काम पत्नी के ‘लहंगे की चैकीदारी करना नहीं.’ क्यों न खाप के निर्णयों से त्रस्त जोड़ों को मैत्रेयी पुष्पा वाले उसी जिले में भेज दिया जाए जहां पर यौनक्रांति का ऐसा बिगुल बज चुका है कि स्त्री-पुरुष स्वेच्छा से जब चाहे जितने चाहे उतने यौन साथी चुन सकते हैं?

स्त्री विमर्श के नाम पर चल रहे अश्लीलता के इस यज्ञ में हवि डालने पर स्त्रियों को भी उनका यज्ञफल पर्याप्त मात्रा में मिला है. दैनिक अखबार नवभारत टाइम्स में अक्टूबर, 2013 में एक खबर छपी. इसके मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पाठ्यक्रम में से महादेवी वर्मा की ‘श्रृंखला की कड़ियां’ हटा कर उसके स्थान पर मैत्रेयी पुष्पा की ‘चाक’ नहीं लगाई जा सकी इसलिए साम्यवादी विचारधारा वाले स्वैच्छिक संगठन ने विश्वविद्यालय की निंदा की है.
स्त्रीमुक्ति के नाम पर क्रांति के इस नए चलन में फेसबुक वाली नई तकनीक के भी दर्शन होते हैं. 75 वर्षीय लेखक प्रेमचन्द सहजवाला की फेसबुक वाली कहानी एक युवक की ओर से लिखी गई है, जो एक युवती के आमंत्रण पर उसके घर जाता है और उसके माता पिता के सामने ही युवती के साथ सहवास करके वापस अपने शहर लौट जाता है. गीताश्री ने भी एक युवा स्त्री के बारे में कहानी लिखी जिसमें नायिका अपने पार्टनर से उस समय रूठ जाती है जब वे दोनों बेड पर थे. ‘इंद्रजीत बिना किसी भूमिका के भड़क उठा था – ‘तुम्हें अपने बॉस के साथ अकेले बार में नहीं जाना चाहिए था. ….अर्पिता के मन में आया कह दे कि तुम्हारे पांव की जूती नहीं हूं. पति की तरह सामंत मत बनो पर कह न सकी…. अधखुली किताब की तरह अर्पिता को आतुर, अतृप्त और फड़फड़ाती छोड़ कर इंद्र जा चुका था.’ गीताश्री की नायिका सशक्त है. वह एक रात भी अकेली क्यों गुजारे? वह तत्काल ‘लैपटॉप लेकर बेड पर बैठ गई, फेसबुक ऑन किया. ‘क्या कर रही हो?’ .. ‘मर्द ढूंढ रही हूं, मिलेगा क्या?’.. ‘जोकिंग?’ .. ‘क्यों,  व्हाई जस्ट बिकॉज आई एम अ गर्ल इसलिए आपको जोक लग रहा है? बट आइ रियली नीड अ मैन फॉर टुनाइट.’ आमंत्रण देख कर कुछ बत्तियां इनविजिबिल हो गईं. ‘स्सालों, फट गई क्या? तुम औरतें ढूंढो, जाल फेंको तो ठीक, और कोई औरत वही करे तो जोक लगता है.’ आधी रात को आकाश नाम का एक अजनबी युवक आ भी पहुंचता है. लेखिका ने उन दोनों अजनबियों के ‘गोरिल्ला प्यार’ का पूरा वृत्तांत लिखा है- ‘देह देर तक एक दूसरे को मथती रही’ आदि. इसके बाद पार्टनर मोबाइल फोन से माफी मांगने लगता है और तब अजनबी के साथ क्रीड़ा कर चुकी नायिका का ‘गला रुंध गया. बमुश्किल उसने रुलाई रोकी.’ (हंस, सितंबर, 2012)

रुंधे गले से बमुश्किल रुलाई रोकते हुए गीताश्री ने बाजार में बेची जाती हुई औरतों की दशा पर भी पूरी एक किताब लिख डाली. इस किताब में एशिया में वेश्यावृत्ति मे झोंकी गई स्त्रियों की उपलब्धता तथा उनके रेट्स का वर्णन इस प्रकार किया गया है मानो किसी होटल के व्यंजनों का मेन्यू कार्ड हो. ‘औरत की बोली’  शीर्षक इस किताब के मुखपृष्ठ पर औरतों के आंसुओं की जगह औरतों की नंगी टांगें बनी हुई हैं. वृद्ध लेखक तथा प्रौढ़ लेखिका उत्तम पुरुष में 20 वर्ष के युवक-युवती बनकर फेसबुक के बहाने कितनी वीभत्स कल्पना को यथार्थ रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. बढ़ती उम्र के साथ लोग बेशर्म होते चले जाते हैं पर क्या इतने बेरहम भी हो जाते हैं ?

‘भावना, प्रेम, चाहत रहित दैहिक प्रक्रियाओं का चित्रण पोर्नोग्राफी का विषय है. अध्ययन बताते हैं कि पोर्न आख्यानों में दो ऐसे व्यक्तियों का चित्रण होता है जो बस अभी-अभी मिले हैं, इस संसर्ग के बाद फिर मिलेंगे भी नहीं. ऐसा संसर्ग व्यक्ति को और भी अकेला कर देता है. ऐसे चित्रण पढ़ने और देखने के बाद व्यक्ति जीवन में लंबे और स्थायी प्रेम संबंधों तथा पारिवारिक जीवन जीने में अक्षम हो जाता है. ऐसी छवियों से मुखातिब रहने वाले लोगों के मन में प्रेम, एकनिष्ठता, प्रतिबद्धता और चाहत की भावना खत्म हो जाती है.’ (डॉल्फ जिल्मैन)

85 COMMENTS

  1. लेकिन यह आनंद-नृत्य अब बहुत ही बोर करता है. आपने सही ही पोर्नोग्राफिक राइटिंग की संज्ञा दी है. इनलोगों में एक अच्छी इरोटिका लिखने की भी सलाहियत नहीं है.

  2. हर्फ़ हर्फ़ सहमत हूँ. साथ ही और समझ पा रहा हूँ कि ये गीताश्रीयायें मुज़फ्फरनगर से गुजरात तक के बलात्कारों पर ऐसे चुप कैसे रह लेती हैं.

  3. दूसरे के लेखन को पोर्न कहते-कहते शालिनी माथुर खुद अपनी भाषा में पोर्न के हद तक अशालीन और फूहड हो गई हैं। सामाजिक सरोकार के नाम पर किसी को किसी पर कीचड़ उछालने की इजाजत नहीं देनी चाहिए। साहित्य समीक्षा के बहाने निजी जीवन पर अशोभन टिपण्णी करने की मैं भर्त्सना करता हूँ। दूसरों पर सनसनी का आरोप लगनेवाली शालिनी माथुर खुद सनसनी बटोरना चाहती हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब किसी का character assassination नहीं होता। तहलका को इसे छापने के पहले सोचना चाहिए था। इसके साथ छपे चित्र भी अश्लील हैं। इन चित्रों पर शालिनी माथुर की राय जानना भी दिलचस्प होगा।

    • बहुत ही चतुराई और बारीकी से लिखी गयी बाहियात लेख ! सिर्फ वाहवाहियों के लिए और ध्यानाकर्षण के लिए ! शैलेश जी ! तहलका के मालिक ही जब लाजवाब रंगीन मिजाज वाले थे तो पोर्न पोर्न तो खेलेंगे ही…!

  4. एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभूतपूर्व लेख .गंभीर चिंतन और भाषा की इतनी शालीनता अब
    कम ही देखने को मिलती है। समकालीन हिन्दी लेखन पर पिछले कई दशकों में लिखा गया सबसे प्रभावशाली लेख। यह लेख लोगों पर नहीं प्रवृत्तियों पर प्रहार करता है। लेख में ना एक भी व्यक्तिगत टिप्पणी है ना ही एक भी फूहड़ शब्द। इतने जटिल विषय पर बहुत परिश्रम से तय्यार किया गया लेख और बहुत ही संयमित शब्दावली में किया गया प्रस्तुतीकरण। यह लेख इस अंक की उपलब्धि है।

    वैसे पूरा अंक ही सुरुचिपूर्ण है।बधाई
    मुकेश ओझा

  5. शालिनी जी,
    इस बेहतरीन लेख के लिए आपको बधाई. स्तन कैंसर विषय पर कुछ कविताओं को लेकर हुए विवाद पर आपका लेख भी मैंने पढ़ा था. वह भी शानदार था. शरीर को भावनाओं से अलग-थलग करने का प्रयास बाजारवादी और उपभोक्तावादी संस्कृति का एजेंडा है. यह कतई जनवादी नहीं हो सकता. जो तथाकथित जनवादी आलोचक ऐसी रचनाओं को सराह रहे हैं, उनका आपने अच्छा परदाफाश किया है. धन्यवाद.
    सत्य प्रकाश चौधरी
    जन संस्कृति मंच, रांची

  6. स्त्री कथाकारों की कहानियों पर बात करते हुये एक स्त्री समीक्षक सामान्य मर्यादा की सारी सरहदें लांघ कर कहानियों के बहाने उन स्त्री कथाकारों के व्यक्तित्व पर ही गैरज़रूरी और अशोभन टिप्पणी करने लगती हैं, दूसरी शिशुमना स्त्री इस सनसनीखेज लेख को मसालेदार चित्रों से सजाकर परोसने लायक बनाती है और इन सबसे ऊपर एक पुरुष संपादक अपने संपादकीय में इन दोनों स्त्रियॉं की तारीफ करता है… सच में यह पुरुषों के खेला में औरत का नाच है! विमर्शों का यही हश्र होता है बाज़ार के दबाव में। एक गंभीर विषय पर उतना ही अगंभीर लेख!

  7. हैरान नहीं हूँ, क्योंकि जानता हूँ उत्तेजना पैदा कर जो सफलता की सीढियाँ ढूंढी जा रही हैं ..वो बहुत आसान है| किन्तु इसे बेबाकी बिल्कुल भी नहीं कही जा सकती| ये एक तय ढर्रा है| स्त्री विषय-वासना से उठकर भी एक विषय है इसका प्रयास सबसे पहले स्त्री को ही करना पड़ेगा| शालिनी माथुर जी को इस गंभीर लेख के लिए साधुवाद और उम्मीद करते हैं स्त्री मर्यादा को बचाए रखने के लिए साहित्यिक और पाठक ऐसी रचनाओं की भर्त्षणा करेंगे|

  8. शालिनी माथुर जी ,
    आपका आभार , आपका यह विश्लेषित लेख हतप्रभ करता है सच पूछा जाय तो यह स्त्री विमर्श का एक्स रे रिपोर्ट है । आपकी बेबाक दृष्टि को सलाम ।

  9. mein maitreyi pushpa k chaak ki bare me kehna chahti hu jiske bare me aapne kuchh kaha h…aapnje us upanyas me bass wahi panne padhe h jinke bare me aapne zikr kiya h..mujhe to aisa hi lagta h..kya saarang ko sreedhar aae se pehle gaanv me koyi nhi mila hoga kya shareerik samband k liye…chak k pehle pannon ko padhiye we apne pati se bahut pyaar karti h..woh pyaar tab badalta h jab ranjit pradhan logon k changul me fansta h..fir b woh nyay k liye ladti h..deh ko saunpkar nhi..jab sreedhar master aata h tab usko us ladaayi me ladne k liye ek saathi milta h..sreeedhar se woh kitne baar mile..kya unke sath dehik sambandh hua jo ho sakta tha…?aur jab sreedhar se pyaar ho jata h..uske bad jab woh beemar padta h usko zindagi me wapas lane k liye jo hua kya woh galat h?stree ka jiske sath sex hona h ya nhi uske bare me woh to nirnay kar sakti h na?kya isse achha kaam h balatkaar ya kanya bhroon hatya?agar pati uska sath deti to kya sreedhar k sath uska sambandh hota?ant me kya hota h woh sreedhar k sath aisa hi karte karte veshya ban jaati h kya?woh gaanv k chunav me pradhan k viruddh ladti h…aisi stree k us shareerik sambandh k bare me matr zikr karke us charitr ko andekha karna ya aisi sakriy stree patr ko chhota karna uchit nhi h..maitreyi ji ne aisa abhi tak apne upanyason me nahi likha h jo samaj me nhi hota h..kuchh cheezein aisi h ki hamein maloom h ye sab hota h uar sach h fir b koyi kahe to hum sweekar nhi karna chahte..maitreyiji ne b aise vishayon ka zikr kiya h jo samaj ko khalta h..agar sirf apne laabh k liye we purushon k sath gayi hoti to chaak k liye minimum 10 puraskaar milte..aur yeh b zikr karna chahti hbu ki itne logon ke priya upanyas chaak ko ek b puraskaar nhi mila…

  10. शालिनी माथुर ने जो लेख से बताना चाहा है वो चिंतनीय तो है ही……परत- दर- परत काफी कुछ उद्‍घाटित किया…..ऐसा सबके बस की बात नही. शुक्रिया शालिनी जी.

  11. जो लोग इसे स्त्रियों के विरुद्ध लिखा गया लेख या इस लेख के बहाने स्त्रियों पर आरोप लगाने का बहाना ढूँढ रहे हैं, उन्हें ज्ञात हो कि शालिनी ने शीर्षक में ही स्पष्ट किया है कि यह ‘पुरुषों का खेला’ है और कि अपनी धूर्तता से पुरुष ही स्त्रियों को ‘नचा रहे’ हैं। पुरुषों ने जैसे स्त्री के लिए कभी बाजार बनाया था तैसे ही अब इन धूर्तों ने साहित्य का बाजार ऐसा बना दिया है कि लेखिकाएँ उस बाजार में खड़ी प्रतीत होती हैं और समाज के तथाकथित आप सभ्य लोग उन पर थू-थू करने में लगे हैं।

    लेख आँखें खोलने वाला नहीं, अपितु रुलाने वाला है, स्त्री की दशा पर रो सकने का माद्दा बचा हो तो रो लीजिए उनकी इस दुर्दशा पर, कि वे पोर्नो-ग्राम में परिवर्तित हो चुके साहित्य-समाज में पुरुषों के रचे व्यूह में फँस उन हथकंडों के लिए बाध्य की जाती हैं जिसे आप हम स्वेच्छा से अपनाया गया मार्ग कह कर पुनः स्त्री को ही तिलांजलि देते हैं।

    पुरुषों द्वारा साहित्य में रची गई ही नहीं, बल्कि उनके अपने जीवन में अपनाई गई पोर्नोग्राफ़ी और साहित्य समाज में फैलाए गए व्यभिचार पर आँख मूँदने वालों को इस लेख की आड़ में स्त्रियों को धिक्कारना बिलकुल वैसा ही है जैसे स्त्री को विवश व बाध्य कर अपनी शर्तों पर नचाना और फिर उस नाच के कारण ही उसे नीचा प्रमाणित कर तिलांजलि देना, या समाज बहिष्कृत करना।

    शालिनी के इस लेख का अर्थ समझने के लिए उद्धरणों में मत अटकिए अपितु लेख के मर्म तक पहुँच सकने जितनी समझ विकसित करिए। …. और वह विकसित करने की सामर्थ्य न हो तो शीघ्र ही शालिनी के नए लेख की प्रतीक्षा कीजिए।

    अजीब हाल है कि इसकी आड़ में स्त्रियों को धिक्कारने का ठेका उठा लिया है पुरुष-सत्तात्मक स्त्रीविरोधी कुंठित लोगों ने। लेख का उद्देश्य यह कदापि नहीं है। जो ऐसा आकार रहे हैं वे संदर्भ से काट कर लेख को पढ़ रहे हैं।

  12. (पूर्व टिप्पणी में वर्तनी की एक भूल रह गई है अतः उसे हटा दें। उसके स्थान पर पुनः यह टिप्पणी )

    जो लोग इसे स्त्रियों के विरुद्ध लिखा गया लेख या इस लेख के बहाने स्त्रियों पर आरोप लगाने का बहाना ढूँढ रहे हैं, उन्हें ज्ञात हो कि शालिनी ने शीर्षक में ही स्पष्ट किया है कि यह ‘पुरुषों का खेला’ है और कि अपनी धूर्तता से पुरुष ही स्त्रियों को ‘नचा रहे’ हैं। पुरुषों ने जैसे स्त्री के लिए कभी बाजार बनाया था तैसे ही अब इन धूर्तों ने साहित्य का बाजार ऐसा बना दिया है कि लेखिकाएँ उस बाजार में खड़ी प्रतीत होती हैं और समाज के तथाकथित आप सभ्य लोग उन पर थू-थू करने में लगे हैं।

    लेख आँखें खोलने वाला नहीं, अपितु रुलाने वाला है, स्त्री की दशा पर रो सकने का माद्दा बचा हो तो रो लीजिए उनकी इस दुर्दशा पर, कि वे पोर्नो-ग्राम में परिवर्तित हो चुके साहित्य-समाज में पुरुषों के रचे व्यूह में फँस उन हथकंडों के लिए बाध्य की जाती हैं जिसे आप हम स्वेच्छा से अपनाया गया मार्ग कह कर पुनः स्त्री को ही तिलांजलि देते हैं।

    पुरुषों द्वारा साहित्य में रची गई ही नहीं, बल्कि उनके अपने जीवन में अपनाई गई पोर्नोग्राफ़ी और साहित्य समाज में फैलाए गए व्यभिचार पर आँख मूँदने वालों को इस लेख की आड़ में स्त्रियों को धिक्कारना बिलकुल वैसा ही है जैसे स्त्री को विवश व बाध्य कर अपनी शर्तों पर नचाना और फिर उस नाच के कारण ही उसे नीचा प्रमाणित कर तिलांजलि देना, या समाज बहिष्कृत करना।

    शालिनी के इस लेख का अर्थ समझने के लिए उद्धरणों में मत अटकिए अपितु लेख के मर्म तक पहुँच सकने जितनी समझ विकसित करिए। …. और वह विकसित करने की सामर्थ्य न हो तो शीघ्र ही शालिनी के नए लेख की प्रतीक्षा कीजिए।

    अजीब हाल है कि इसकी आड़ में स्त्रियों को धिक्कारने का ठेका उठा लिया है पुरुष-सत्तात्मक स्त्रीविरोधी कुंठित लोगों ने। लेख का उद्देश्य यह कदापि नहीं है। जो ऐसा कर रहे हैं वे संदर्भ से काट कर लेख को पढ़ रहे हैं।

  13. एक गंभीर और आँखें खोल देने वाला लेख जिसे मैं तो मील कापत्थर ही कहूंगी| शायद महिला साहित्यकार अब भी चेते और अपने को बार्बी डाल्ज बनाने से बचाने की जुगत करें | क्या कहूं एक ही बैठक में पूरा पढ़ गयी और अब प्रिंट लेकर अपने उन मित्रों को पढ़ने के लिए देरही हूँ जो नेट पर आना नहीं चाहते अथवा ऐसे लेखो को पढ़ने का ख़तरा मोल लेना नहीं चाहते |

  14. ”पुरुषो के खेला” के कारण ही अनेक लेखिकाएं साहित्य की काल गर्ल-सी लगने लगी है शालिनी खन्ना का यह लेख समकालीन स्त्री विमर्श की पोल खोल कर रख देता है। ये लेखिकाएं बोलडनेस के नाप पर साहित्य को और स्त्री-समाज को कहाँ ले जा रही है? साहित्य का अर्थ है सबका हित साथ ले कर चलना, मगर यहाँ तो अहित ही अहित नज़र आ रहा है और इसके पीछे पुरुषो का भयानक खेला रहा है, यह खेल आज भी जारी है , काश इस खेल को ये औरते समझ पाती। मैं शालिनी खन्ना को नमन करता हूँ

  15. विचार का विषय है कि रिश्ते के ननदोई की लुंगी खींच कर उसे फुल बॉडी मसाज देने वाली अधेड़ भाभी के लल्लू कैलासी के साथ स्वच्छंद यौनाचार का विशद वर्णन करने वाली 1944 में जन्मी वयस्क लेखिका ने 2008 में एकाएक ‘गुड़िया’ बनकर लकड़ी के दरवाजे को छू कर राजेंद्र यादव कैसे समझा? यही नहीं, कैसे उन्होंने इस प्रसंग को इतना अधिक महत्वपूर्ण समझा कि उसे अपनी आत्मकथा का हिस्सा बनाया. यौन सक्रियता के वर्णन में सारे लेखकों को पीछे छोड़ कर इस क्षेत्र की पुरोधा के रूप में प्रतिष्ठा पा चुकी लेखिका मैत्रेयी पुष्पा संपादक के आगे चाइल्ड वुमन बन जाती हैं, उन्हें छूने को लालायित. क्यों?

    ध्यान से पढ़ें। शालिनी जी ने सारंग के चरित्र का नहीं मैत्रेयी के गुड़िया बनने का विरोध किया है।
    यह बहुत गंभीर समीक्षा है उसे मैत्रेयी पुष्पा पर केन्द्रित ना करें। लेखिका ने बड़े कष्ट से उद्धरण दिये हैं। उन्हें छोड़ दें केवल लेख पढ़ें . आप समझ जायेंगे की लेख व्यक्ति परक नहीं विचार परक है। ऐसे उत्कृष्ट लेख बरसों में एक लिखे जाते हैं। गिरोहबंदी से बाहर आ कर साहित्य की बात करें।आशा है आप पुनः पढ़ लेंगे।

  16. ये कहानियां औऱ उपन्यास हो सकता है मन की वो बातें हो जो जीवन में न होने के कारण किताबों में आई होंगी। कुछ कहानियां निजी जीवन की सच्चाई रही हैं। मगर इसका मतलब ये नहीं है कि ये साहित्य समाज के आगे मशान लेकर चल रहा है। आज आम आदमी प्रेमचंद के बाद किसी साहित्यकार को नहीं जानता। चंद लोगो कि किताबों लाइब्रेरी में खरीदी किताबें आने वाले समय में उसी तरह किनारे पड़ी रहेंगी और उन्हं कोई नहीं पूछेगा जैसे आज भी आम आदमी नहीं पूछता।

  17. लेख में किसी का भी चरित्र हनन नहीं है न ही कोई व्यक्तिगत टिप्पणी।इतनी शालीनतापूर्वक लिखे गये लेख पर अशालीनता का आरोप लगने वाले शैलेश प्रभाकर और शैलजा रस्तोगी जी को सिद्ध करना होगा की कौन सा शब्द अशालीन है और चरित्र हनन किसका हुआ। लेख में किसी का भी चरित्र हनन नहीं है न ही कोई व्यक्तिगत टिप्पणी।इतनी बेहतर हो लोग इसे गंभीरता से पढ़ें और अपनी व्यक्तिगत कुंठा और भड़ास निकलने के लिये राजनीति न करें। चित्रों का चयन और रेखांकन पत्रिका करती है लेखक नहीं । चीज़ों को नई दृष्टि से देखने का प्रयास करने कि जगह गैरज़िम्मेदार निराधार कमेन्ट दुर्भाग्यपूर्ण है।

    सच तो यह है की पूरा हिन्दी संसार व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोपों और पक्षपात से भरा हुआ है। ऐसे में मैं तो बहुत खुश थी कि कम से कम एक लेख तो ऐसा आया जो विचार की बात करता है .लेख पूरे अध्ययन और समझ के साथ लिखा गया है। ऐसे लेखन को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये कविता जी से सहमत हूँ .

  18. बेहतरीन और सार्थक लेख.. बहुत दिनों बाद हिंदी में एक अच्छा और उच्च कोटि का लेख पढ़ने को मिला।

  19. सामान्य पाठक और एक विवेकशील आम नागरिक होने के नाते मैं इस लेख पर यह कहना चाहूँगा कि शालिनी माथुर ने समाज के जिन प्रसंगो, लेखकीय दृष्टान्तो के खिलाफ लिखा उन्ही से मेरी सहानुभूति है. संक्रमण काल में मूल्यों की तलाश कदाचित धरती पर चाँद देखने जैसा ही है. अंत में तमसो मा ज्योति पर लाकर छोड़ देना यही दिखाता है कि धार्मिक संस्कार ही उनका प्रमुख चश्मा है जिसमे उनका प्रथम दुश्मन प्रगतिशील ताकते है न कि कार्पोरेट पूंजी…बेहतर होता कि शोभा दे जैसी अंग्रेजी लेखको और खुशवत सिंहो का हवाला दिया जाता तब भारतीय समाज की एक समग्र छवि सामने आती. पुरातन मूल्यों की छिटकन-दरकन से भला कौन परेशान हो सकता है ? मुझे खुशी है उन विषयों पर अब लिखा जा रहा है जो वर्जित थे ..बूढ़े लोगो के जिस चाल चलन पर शालिनी माथुर को दिक्कत है उन्हें पश्चिम में औरतो की हैसियत अगर वैसी ही दिखे मिले तब कौन से राजेंद्र यादव और नामवर सिंह को दोष देंगी? स्त्री मुक्ति मानव मुक्ति के संघर्ष से अलग नहीं है, बूर्जूआ चिंतन में स्त्री मुक्ति उसकी उद्दण्ड स्वछंदता को बाजार में परोस देती है ठीक उसी रूप में जिस तरह पितृ सत्ता के तहत उत्पन्न हुए धर्मो ने औरत को मर्द का गुलाम बनाने का दर्स दिया.

  20. manniya ji
    namasty
    yeh lekh sachmuch prabhavshali hai- yeh sach kaha hai–

    लेख आँखें खोलने वाला नहीं, अपितु रुलाने वाला है–

    1. lekhak bhai samaj ka ang hain- par lekhak ko samaaj ko raah dikhane wala ”purodha” hona chahiye–
    2. LEKHAN KO SO-UDHESHYA-PURAN HONA CAHIYE !

    SAADAR-
    OM SAPRA, DELHI-9

  21. निश्चय ही शालिनी जी का यह आलेख तथाकथित साहित्य में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर परोसी जानेवाली स्वच्छंदता को उजागर करने वाला एक जीवंत दस्तावेज़ है.. उन्होंने अपने गहन अध्ययन से जो सृजन के नाम पर रचे गए सोदाहरण जो वीभत्स सत्य अपने इस आलेख में सामने रखें हैं.. न केवल विचारणीय है अपितु हमारे साहित्य सरोकारों की आँखे खोल देनेवाला भी है अगर वे आँखे रखते हों..शालिनी जी को बधाई और पढ़वाने के लिए आभार!

  22. मर्दों के खेला के नाम से किसी मर्द ने नहीं बल्कि मैडम शालिनी ने एक औरत हो कर दूसरी औरतों का दू:सासन की तरह चिर हरण किया है.इस लेख की भाषा फूहड़ और अश्लील है!इसमें रचनाकारों की रचनाओं पर नहीं उनके व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी की गयी है, उनका चरित्र हनन किया गया है. मर्यादा की दुहाई दे-दे कर मर्यादा की सारी हदें पार कर दी गयी है. क्या गाली-गलौज और व्यक्तिगत आलोचना को ही अब समीक्षा कहा जायेगा? अश्लील तस्वीरों के साथ लेखिकाओं पर कीचड उछालना… साहित्य की एक विधा समीक्षा का यह घोर पतन काल है जिसकी जननी शालिनी माथुर हैं!

  23. जिन सब लिखिकाओं,लेखकों एवं समीक्षकों का वर्णन लेख में आया है,ज्यातर का नाम मैं ने शायद इस आलेख के जरिये ही पढा। खुद को ’हिन्दी वाला’ मानता हूँ, धिक्कार है,उन पर जो हिन्दी साहित्य के नाम पर ’नंगापन’ परोसें,खरीदें,सराहें और महिमा मन्डित करें!

    अब या तो वह सब ’हिन्दी’नहीं थी,जो अब तक पढता,पढाता,कहता,सुनाता और लिखने का प्रयास करता रहा,या फ़िर मैं,’आधुनिक’ नहीं हुँ!

    आप निश्चिंत रहें इस तरह का लेखन,पाठन,व महिमा मंडन वहीं हो रहा हैं जहाँ,’उपभोक्तावाद’ पूरी तरह जड जमा चुका है!

    निश्चित ही जो लोग ’वस्तुयें’ ढूँडते,बेचते और खरीदते रहे ता उम्र,एक दिन खुद “चीज़” बन कर,बिक जाँये,खरीदे जायें,नीलाम हो,या कुर्की के मार्फ़त ’जब्त हो जायें तो अचरज कैसा?

  24. भयंकर असहमतियों के बावजूद इन लेखिकाओं को पढ़ते रहना, याद (रिकॉर्ड) रखना और इस शानदार प्रवाह में लिखना – असाधारण है। लोग लिखने,पारिश्रमिक, पैसे, नाम, ईनाम और तमाम उद्देश्यों से लिखते हैं पर आपका लिखा पढ़कर लगता है आपने पढ़वाने के लिए लिखा है। जो छोड़ सकता है छोड़ दे। हिन्दी की दुनिया में क्या हो रहा है इसका भी अंदाजा लग जाता है। सलाम। शुक्रिया।

  25. आज के भयाबल स्थिति में युवतियों की सुरक्षा एक बहुत बड़ी चिंता बन गई है। इस स्थिति से निपटने के लिए सही युक्ति से सही चिंचन करना होगा तभी स्थिति में बदलाव होगा। अन्यथा आने वाले समय में स्त्री को अत्याचार से और ज्यादा रूबरब होना पड़ेगा.

  26. अजीब है ये लेख! पढ़ कर लगता नहीं इसका उद्देश्य सामाजिक सरोकार है! समीक्षक(?) जैसे चरित्र हनन करने निकली हैं। साहित्य की मीमांसा नहीं, व्यक्तिगत आक्षेप अधिक है। बड़े अधिकार से शालिनी देवी स्थापनाएं देती हैं, फतवा जारी करती हैं और बताती हैं क्या उचित है क्या अनुचित। वे चरित्र का प्रमाण पात्र भी बड़ी उदारता से बांटती चलती है। एक तरह से वे moral police बनी हुई हैं। किस अधर पर वे कह रही हैं की जो ये लेखिकाएं लिख रही हैं वह संपादकों के इशारे पर? Public forum में जो कह रही हैं उसे substanciate भी करती चलें।
    मुझे अचरज है ऐसे चरित्र हनन और दुष्प्रचार को अब समीक्षा का नाम दिया जा रहा है। सचमुच यह साहित्य का पतन काल है! हम साहित्य पर बात करें, साहित्यकार के निजी जीवन पर क्यों? मुझे हैरत है कि ये प्रतिष्ठित लेखिकाएं अब तक चुप क्यों बैठी हैं! उन्हें जवाब देना चाहिए। ये सनसनी, अफवाह, गाशिप हिंदी साहित्य को किस गर्त में ले जायेगा यह सोच कर चिंतित हूँ!

  27. शालिनी माथुर् जी इस दुख से मरी जा रही है कि औरतो ने वह लिख दिया जो वर्जित है और जिसकी अनुमति इस समाज ने उसे नहीँ दिया. यह मानसिकता घोर सामँतवादी है. इनका लेख पढ कर मुझे उन मोराल पुलिस वालोँ की याद आ रही है जो वेलेन टाइन डे पर प्रेमी युगलोँ को दौडा-दौडा कर मारते हैँ. शाहित्य को पवित्र होना चाहिये, उपदेशात्मक होना चाहिये, चरित्र निर्माण करना चाहिये… इसके नारी पात्र सीता जैसी हो, सावित्री हो… साहित्य ना हुआ नैतिक शिक्षा का पाठ हो गया! ग्रो अप मैम! अपने त्रेता युग से बाहर आइये और समय के साथ चलिये. साहित्य के नाम पर कब तक हितोपदेश परोसा जायेगा? वी वाँट सम रीयल मैच्योर स्टफ! इन साहित्यकारोँ को कुछ अच्छा-सच्चा लिखने दिजिये, दुनिया को सुधारने के लिये इतने सारे सँत, पैगम्बर, महात्मा हैँ ना! और ऊपर से आप भी!

    • यह बात बार-बार की जा रही है कि लेखक की रचना पर बात करो, लेकिन उस लेखक के जीवन की तरफ से आँख फेर कर रहो… यह वो पूंजीवादी दृस्टि ही है जो लेखन और जीवन के बीच फांक चाहती है। कोइ प्रतिबध्धता मूल्य नहीं,,, सिर्फ प्रतिष्ठा मूल्य ही बना रहे… ये चारित्रिक दोगलेपन को छुपाने की चालाकी है,,। हिंदी में ये बहुत हो रहा। . एक भ्रष्ट भी सामाजिक बौद्धिक स्वीकृती का जीवन जीना चाहता है,,, लेखक कोई सुर्खाब के पर वाला नहीं है। यह कैसा द्वेत है कि गरीब की रोटी की कीमत पर ऊँचे स्वर में रोना रो रहे है। और पांच सितारा होटल में बैठ कर हज़ारों की शराब पी जाते है–लेखक सेक्स का चटखारे ले रहा है।और कह रहा है कि वो औरत को मुक्ति दिला रहा है…इस्के साथ ही निजता कि बात भी करना चाहता है …कैसॆ और कौनसी निज्ता। ये वही व्यक्तिवाद है, जो पूंजीवाद का प्रथमिक मूल्य बनता रहा है। ये सामूहिकता के खिलाफ छल-छद्म की ही गली है जो उसी जगह लेजा कर छोड़ती है। जहां व्यक्ति -और समष्टि के प्रश्न खड़े होते ह.…। शालिनी माथुर ने शालीन और चिकने चेहरों कि बदसूरती उजागर कर दी बस उसी का सारा रोना-धोना और दिक्कत है। ये देह के गोपन को तो खोलना चाहती है. लेकिनअपने लेखकीय चरित्र के द्वेध और को गोपन बनाये रखना चाहती है,,,,,, में कहता हूँ कि उसको क्यों गोपनरीय माना और बनाया जा रहा है। शालीनी माथुर ने मुक्तिबोध की इस बात की तस्दीक ही की है।कि जो है उसे से बेहतर चाहिये। इस देश को एक मेहतर चाहिये… औ र अब एक समझ दार औरत के हाथ में असली झाड़ू आयी है…गन्द्दगी बहुत हो गयी है …

  28. और हाँ! मैँने सब तो नहीँ मगर यहाँ जिन कहानियो का ज़िक्र हुआ है उनमेँ से कुछ कहानियाँ ज़रुर पढी है. खास कर गीताश्री की गोरिल्ला प्यार और जयश्री राय की कहनी देह के पार-शीर्षक से ही ज़ाहिर है इसमेँ देह से आगे की बात की गई है- विशुद्ध प्रेम की स्थापना! जिस तरह पुण्य की बात करते हुये पाप को समझना ज़रुरी हो जाता है उसी तरह इस कहानी मेँ प्रेम के सँदर्भ मेँ सेक्स का ज़िक्र आया है. प्रेम और वासना के बीच के फर्क को स्पष्ट करने के लिये, प्रेम की श्रेष्ठता को सिद्ध करने के लिये! इस मेँ पशुवत देह वादिता का नकार है. इस कथा की नायिका कभी किसी पुरुष वेश्या को नहीँ खरीदती. हाथ कंगन को आरसी क्या! कोई भी इस कहानी को पढ कर देख ले! इस मिथ्या प्रचार का मतलब क्या है!

  29. aapne ek bahut he jabardast lekh likha hai. hum hindi sahitya likha rahe hain ya fir aanewali reedhi ko sex ke baare mein bata rahe hain. kya yahe hindi sahitya hai.lekhakon ko he sayad dos dena uchit nahen hoga. hindi ki patrikayen bhi dosi hain.aisi rachnaaon ko padah kar purus aur aurat sex to kar sakti hain lekin bhavisya nahin sudhar sakata

  30. The article written by Shalini mathur is of a very poor taste.She got every right to critisize a literary work but her main interest seems to be soiling and tarnishing the image of of those authors. She has crossed all the limits of decency and snooped into the private life of autors. This is illigal loathsome and simply not done. In a democratic natipn like ours one has every right to live the way he/she wants to. We should not be interested in pipping through the key wholes to invade their personal life. This is pervert and sick!Ms Shalini writes confidentaly about everyone’s personal life. As if all the ladies confide in her every secret of their life! Has she put some surveillance on them? It’s a very dengerous trend. We should put a hold on such melacious writing. All those who keeping quiet just to be on safe side should realize if it’s happening to some one to day, tomorrow it can happen to them too! Fudal man not only surpress women folk through wrong means and physical power but also through the other women over whom they rule through centuries of conditioning. Women like Shalini mathur are nothing but slaves of these fudal mentality.

  31. Kahte hain na ki ek naari ki sabse baadi dushman ek naari hi hoti hain. Salini Mathur ne aapne ghatiye lekh se yeh 100% saabit kar diya hain. Kya auraton ko mard ke barabar hona koi paap hai? Shrimati Mathur ne aapne lekhan se Bharat ke naariyon ka sirr lazza se jhuka diya hai.

  32. एक साथ अनेक प्रायोजित कमेंट्स आ गए। एक बहुत उच्च कोटि की समीक्षा पर उल्टे सीधे और गलत कमेंट लिख कर दो चार लोग विचार को हरा नहीं सकते. लेख में किसी का भी चरित्र हनन नहीं है न ही कोई व्यक्तिगत टिप्पणी। लेख व्यक्ति परक नहीं है. इतनी शालीनतापूर्वक लिखे गये लेख पर अशालीनता का आरोप लगने वाले को सिद्ध करना होगा व्यक्तिगत कमेंट किस लेखिका पर है। किस के जीवन या चरित्र पर है। कौन सा शब्द अशालीन है और चरित्र हनन किसका हुआ। लेख में किसी का भी चरित्र हनन नहीं है न ही कोई व्यक्तिगत टिप्पणी।
    लेख पूरे अध्ययन और समझ के साथ लिखा गया है और चीज़ों को नई दृष्टि से देखने का प्रयास करने की बात करता है ।ऐसे ही आलोचना की जरुरत हिंदी साहित्य को है. । ऐसे उत्कृष्ट विचार परक लेख बरसों में एक लिखे जाते हैं। लेख ने आम लोगों के विचारों को ज़ुबान दी है। अनेक अखबार इसे उद्धृत कर रहे हैं। इन टिप्पणियों की भाषा से पता चल रहा है कि अपनी व्यक्तिगत कुंठा और भड़ास निकलने के लिये ये दुर्भावना से एक साथ लिखी जा रही हैं।

  33. शालिनी माथुर का लेख शायद कमलेश्वर के ऐय्याश प्रेतों का विद्रोह के बाद लिखा गया दूसरा ऐसा लेख ऐसा लेख है, जिसने साहित्य में sextualization की विकृति के तरफ उंगली उठायी है। …। हिंदी कहानी लगभग इंडस्ट्रियल वेजाइना के सच को साहित्यिकृत कर रही थी …बूढ़े जिनको medicos कहा करते है …PROSTATE , उसके शत-प्रतिशत उदाहरण प्रतुत हो रहे थे । सर्जरी में ऐसे मनोविकार ग्रस्त लोगों के लिए बहुत मारक टिपण्णी कही गयी है। it is the only state of equality when the master and his dog come on same plane …… ये साहित्य के लार टपकाते hounds थे
    निश्चय ही जिस तरह फैशन की दुनिआ में काम करने वाले पुरूष के इशारे पर औरत अपने कपडे खुशी खुशी उतार ती रही थॆ… हिंदी कहानी में लेखिकाएं अपने पात्रों को नंगा करने के अभियान में मुब्तिला थी…उन बूढो का Maange More वाला हाल था …।कहानियोन में लीटरों वालl स्खलन हो रहा थl…जबकि उन कहानियों का मूल्यांकन वालों
    कि हक़ीक़त बूँद भर की भी नहीं थॆ… निराला जी के शब्दों में कहा जाए रेत -सा ज्यो तन रह गया का ही सच thaa..

    शालिनी पर वोही हमला कर सकते हैन।जो industrial vagina के कारोबारी हैन।

  34. यह बात बार-बार की जा रही है कि लेखक की रचना पर बात करो, लेकिन उस लेखक के जीवन की तरफ से आँख फेर कर रहो… यह वो पूंजीवादी दृस्टि ही है जो लेखन और जीवन के बीच फांक चाहती है। कोइ प्रतिबध्धता मूल्य नहीं,,, सिर्फ प्रतिष्ठा मूल्य ही बना रहे… ये चारित्रिक दोगलेपन को छुपाने की चालाकी है,,। हिंदी में ये बहुत हो रहा। . एक भ्रष्ट भी सामाजिक बौद्धिक स्वीकृती का जीवन जीना चाहता है,,, लेखक कोई सुर्खाब के पर वाला नहीं है। यह कैसा द्वेत है कि गरीब की रोटी की कीमत पर ऊँचे स्वर में रोना रो रहे है। और पांच सितारा होटल में बैठ कर हज़ारों की शराब पी जाते है–लेखक सेक्स का चटखारे ले रहा है।और कह रहा है कि वो औरत को मुक्ति दिला रहा है…इस्के साथ ही निजता कि बात भी करना चाहता है …कैसॆ और कौनसी निज्ता। ये वही व्यक्तिवाद है, जो पूंजीवाद का प्रथमिक मूल्य बनता रहा है। ये सामूहिकता के खिलाफ छल-छद्म की ही गली है जो उसी जगह लेजा कर छोड़ती है। जहां व्यक्ति -और समष्टि के प्रश्न खड़े होते ह.…। शालिनी माथुर ने शालीन और चिकने चेहरों कि बदसूरती उजागर कर दी बस उसी का सारा रोना-धोना और दिक्कत है। ये देह के गोपन को तो खोलना चाहती है. लेकिनअपने लेखकीय चरित्र के द्वेध और को गोपन बनाये रखना चाहती है,,,,,, में कहता हूँ कि उसको क्यों गोपनरीय माना और बनाया जा रहा है। शालीनी माथुर ने मुक्तिबोध की इस बात की तस्दीक ही की है।कि जो है उसे से बेहतर चाहिये। इस देश को एक मेहतर चाहिये… औ र अब एक समझ दार औरत के हाथ में असली झाड़ू आयी है…गन्द्दगी बहुत हो गयी है …

  35. किसी लेखिका की कृति पर बात करते हुए उसे तवायफ, नाचनेवाली, देह व्यापार करनेवाली कहना यदि अशालीनता, फूहड़पन नहीं है तो यह एक शालीन लेख है। जो आलोचक दूसरों को भाषा और सरोकार की तमीज सिखा रहा है क्या उसे खुद आराजक हो जाने की छूट है? कहानी के सन्दर्भ और कथानक से विलगा कर किसी पंक्ति विशेष को कोट करने का यह आलोचकीय विवेक सनसनी बटोरने का माध्यम भर है। कहानी के facts को tamper करके कहानी को उद्धृत करने का यह प्रयास घोर निंदनीय है। साहित्य और पोर्न का अंतर समझनेवाली शालिनी माथुर बेबाकी और बदतमीजी के अंतर को कब समझेंगी? यह लेख अपनी स्थापनाओं में घोर मर्दवादी है। गीताश्री की किताब के कवर पर टांगों की तस्वीर शालिनी माथुर को नागवार गुजरती है। अपने लेख के साथ छपी तस्वीर पर उनकी क्या राय है?

  36. This article is a loathsome piece of filth. incredibly insensitive disgusting and insulting . Shalini Mathur has no manners this way of writing is actually expression of her own needs and values her misson disgracing the brilliant autors won’t happen anytime anyhow, they will keep on achieving their achievements, accomplishments and success will continue. The value and worth of the pretty fabulous autors doesn’t decrease based on Shalini Mathur’s inability to see the essence of their work and their worth, it’s your loss Shalini Mathur not their. Remember Shalini Mathur your cheap and nasty attempt to get attention wont get you anywhere..dont get out of balance, it’s such wasting of time..you seem to count others blessings instead of you own..your opinion seems to be a confession of your character, what you critize we celebrate..we are very fond of the autors they are adorable , fascinating and they have countless fans too. Just remember.. your today’s drama is tomorrow’s bin liner.

  37. अभी लेख पर मेरी प्रतिक्रिया के ज़वाब में शीलेश जी की प्रतिक्रिया पढ़ी। मेने लेख को फिर से पढ़ा
    लेखिका ने किसी भी लेखिका को तवायफ नहीं कहा है। .एक सार्थक प्रतिरोध को खारिज करने की कोशिश नहीं
    होना चाहिये… सही बात तो ये है कि जो नारी विमर्श भूमंडलीकरण के बाद आया ,वो सेक्स मुक्ति के सहारे से
    अंततः बाज़ार के ही अधीन ही चलता रहां। हमारी सृजनकर्मी लेखिकाएं भी इस की ठीक से शिनाख्त
    नहीं कर पायी और वे विच्छिन रूप से इधर -उधर छपे-लिखे के आधार पर अपनी रचनात्मकता आगे
    बढ़ाती रही। और यदि लेखिकाएं शालिनी के लेख का आधिकारिक समीक्षा ही नहीं मानती तो उनको इसका
    नोटिस ही नही लेना चाहिये…

  38. After reading the most ridiculous article of Shalini Mathur I felt shame and disgust throughout the article, any one can easily filter out her problem she reveal what she lacks. It’s stunning, her excessive flowing desire to write only vulgar spill over actually she focussed on what she enjoyes what fascinates her she put all her energy into it. A competent and good person is incapable of such silly spiteful thing anyway it’s a symptom of neurotic insecurity. I really sympathize with her and my advice not to waste time and creat an illusion that the authors are going to be affected with all these nonsence. They are so good that you can’t ignore them, behind every successful person there are a pack of haters! I am sure the authors are going to give Shalini Mathur many more reasons to hate them, we know jealousy is the tribute mediocrity pays to genius.

  39. वाह! क्या शानदार तर्क दिए जा रहे हैं। यदि किसी रचना में कोइ बेडरूम दृश्य लिखा जाय तो सारे ज़माने को यह हक़ हो जाता है कि रचनाकार के बेडरूम में साधिकार झांक सके। यह समष्टि का खाप पंचायती न्याय है। घोर सामंती मानसिकता है। काल्पनिक रचनाओं में किसी का व्यक्तिगत अपमान नहीं हो सकता। क्या सिर्फ इसलिए की कोई कुछ ऐसा लिख रहा है जो किसी को या कुछ लोगों को पसंद नहीं तो उन्हें हक़ मिल जाता है को वे उसकी निजता में दखल दें? किस तालिबानी समाज में हैं हम? और ये कुछ लोग जो खुद को नैतिक चरित्र का पञ्च मान रहे हैं ये कौन है ? क्या इन लोगों ने अपना सारा ब्लैक एंड व्हाईट घोषित कर दिया है? किस तथ्य की बात की जा रही है यहाँ? समीक्षक ये साबित करे कि ये लेखिकाएं सम्पादकों के इशारे पर लिखती है! मुंह उठा कर इलज़ाम लगा देने से ही हो गया सब सबित?दूसरे अगर सम्पादकों के इशारे पर लिखते हैं तो वे किन सम्पादकों के इशारे पर लिख रही हैं? झाड़ू चलनेवाले इस बात की भी फिक्र करें की एक दिन ये झाड़ू उनके मुंह पर भो फिर सकता है। सब केजरीवाल की तरह सेल्फ proclaimed honest और moral बने फिर रहे हैं!

  40. जब द्रौपदी की साड़ी उतारी जा रही थी, पूरा कौरवों का समाज तमासा देख रहा था। इस सामंती समाज की प्रवृति यही है कि जब किसी स्त्री का अपमान होता है तो सब मजा लेने तमाशाई बन कर जुट जाते है। हाल में आसाम में जब कुछ नैतिक गुंडों ने बीच सड़क एक लड़की के कपडे इस लिए उतर लिए क्योंकि वह डिस्को गयी थी तो उन लोगों का साथ देने और उस लड़की को सजा देने एक पूरी भीड़ उनके साथ उतर आई थी सडक पर। यही है नैतिकता और मर्यादा का हाल इस पाखंडी देश में! औरतों को विवस्त्र करके उन्हें मर्यादा का पाठ पढाओ! अज बंगाल में भी एक ‘अनैतिक’ स्त्री को नैतिकता का सबक सिखाने खाप पंचायत के आदेश पर तीस मर्दों ने उसके साथ बलात्कार किया। शालिनी माथुर का नंगी तस्वीरों से सजे लेख में नैतिकता का यही खाप पंचायती रूप दीखता है।

  41. वाह! क्या शानदार तर्क दिए जा रहे हैं। यदि किसी रचना में कोइ बेडरूम दृश्य लिखा जाsaurabhय तो सारे ज़माने को यह हक़ हो जाता है कि रचनाकार के बेडरूम में साधिकार झांक सके। यह समष्टि का खाप पंचायती न्याय है। घोर सामंती मानसिकता है। काल्पनिक रचनाओं में किसी का व्यक्तिगत अपमान नहीं हो सकता। क्या सिर्फ इसलिए की कोई कुछ ऐसा लिख रहा है जो किसी को या कुछ लोगों को पसंद नहीं तो उन्हें हक़ मिल जाता है को वे उसकी निजता में दखल दें? किस तालिबानी समाज में हैं हम? और ये कुछ लोग जो खुद को नैतिक चरित्र का पञ्च मान रहे हैं ये कौन है ? क्या इन लोगों ने अपना सारा ब्लैक एंड व्हाईट घोषित कर दिया है? किस तथ्य की बात की जा रही है यहाँ? समीक्षक ये साबित करे कि ये लेखिकाएं सम्पादकों के इशारे पर लिखती है! मुंह उठा कर इलज़ाम लगा देने से ही हो गया सब सबित?दूसरे अगर सम्पादकों के इशारे पर लिखते हैं तो वे किन सम्पादकों के इशारे पर लिख रही हैं? झाड़ू चलनेवाले इस बात की भी फिक्र करें की एक दिन ये झाड़ू उनके मुंह पर भो फिर सकता है। सब केजरीवाल की तरह सेल्फ proclaimed honest और moral बने फिर रहे हैं!

  42. Namaskar. Shalini ji ke is lekh par mujhe filhal is comment men kuchh nahin kahna. is par charcha fir kabhi. parantu unhone mujhe 75-varsheeya premchand sahajwala kaha hai jo galat hai. mera janm 18 Dec 1945 ko hua so main to abhi 70 ka bhi nahin hua. Behtar hota ki lekhika ya t fb se ya mujhse meree sahee umr jaan letee.

  43. Fair criticism offers opportunity to learn,to motivate to do better but this article of Shalini Mathur is only put down, attack, lies, no one deservs such onslaughts. There is a a huge difference between someone who’s critical and someone who’s a bully! Shalini Mathur seems to suffer from psychotic or manic episode. She should learn something about herself, and know her limits.It’s totally unacceptable.I highly agree with Purnima Prasun, Aditya.S and Sunita Mohan..you all are very right..very well said.

  44. Gandegi faylane ki ada dekhe koi, bahut hi ghatiya lekh likha hai Shalini Mathur ne, tauba tauba, had se gujar gayi. Unhe pata hona chahiye ki kicher jo wo uchaali hain..khud hi gandi ho gayi… Wah! wah! wah! kya Shandar aur muhthor jawab diya hai ye behtareen logo ne ..Nilanjan Amritji, Purnima Prasunji, Suresh Mishraji, Rakesh Nayakji,Sunita Mohanji Madhuri Sharmaji..aap logo ko koti koti naman.

  45. शालिनी माथुर के लेख की बड़ी चर्चा सुन रहा था। अब पढ़ पाया। यह एक बहुत सुन्दर सुचिंतित सुविचारित लेख है। इसने पिछले तीन दशक से विचारों पर पड़ी धूल को पोंछ दिया। आज पूरा हिन्दी संसार इसकी ध्वनि से गूंज रहा है। जिसने पढ़ा उसी ने सराहा। मुझे आपकी पत्रिका नहीं मिली फोटॉकोपी पढ़ पाया।
    इतना लम्बा लेख एक ही सांस में पढ़ लिया। मैं दावे से कह सकता हूँ कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का लेख है जिसमें लोकतंत्र में समकक्षता के सवाल की पड़ताल की गयी है। जहां तक गद्य की बात है ऐसा गद्य दुर्लभ है। उत्कृष्ट विचार और प्रांजल गद्य। विषय इतना गंभीर पर ऐसी भाषा ऐसी कि कई जगह मुस्कराये बिना न रह सका। विचारशील व्यक्तित्व और निर्भीक लेखनी को प्रणाम।बेहतरीन।

  46. पहिले तो लगा था की तहलका नाम कि पत्रिका ने कोई बौद्धिक विमर्श चलाया है। मैने भी भाग प्रतिभागी की तरह दो एक टिप्पणिया भी दी, लेकिन अब तो एक तरह कि प्रायोजित गाली-गलोज चल गयी है। असहमति को कुचलने का बर्बर तरीका साहित्य की दुनिया में भी चल रहा है — ।असहमत को पागल ही क़रार दो… उसको मानसिक रोगी घोषित कर दो…। अंतर्विरोध तो यह कि जो रचनात्मकता साफ़ तौर पर रचना में विकृति को आस्वाद में ढालने की चतुराई बरती जा रही है है वोह सम्माननीय और शिरोधार्य है … और जो उस को जस का तस रख कर पाठकों को बता रही है।वो पागल और मानसिक रोगी। । नेहरू जी ने अपनी आत्मकथा में हिंदी सहित कि इसी प्रवृति को देख कर ठीक ही भर्त्सना कि थी

    जानता हूँ अब नेहरू जी कि यहाँ लानत मलामत होना शु रू हो जायेगी।

  47. कई दिनों बाद आज फिर इस लेख को पढ़ा। प्रतिक्रियाओं को देख कर विस्मित हूँ. पहले आई प्रतिक्रियाओं के बाद अचानक नहले पर दहला की तर्ज़ पर उन प्रतिक्रियाओं के विरुद्ध एक साथ ऐसी प्रतिक्रियाएं आने लगीं वे भी इतनी अभद्र भाषा में की गंभीर पाठक प्रतिक्रिया देना बंद ही कर दे। ये खोटे सिक्कों का करतब है।सट्टेबाज़ी की अर्थव्यवस्था में हिन्दी के विचार का बाज़ार भी खोटे सिक्कों से भर गया है।

    वैसे शालिनी को इस बात की तसल्ली होनी चाहिये की जिसे समीक्षक ही नहीं माना जा रहा था उसकी एक ही समीक्षा से इन तमाम महिमा मंडित कृतियों के ढहने का खतरा पैदा हो गया और हिन्दी में दंगे और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी। इस बदहवासी ने साहित्य के गंभीर अध्येता को आश्वस्त ही किया है कि जिन कृतियों का स्थापत्य कमज़ोर था वे मौसम की पहली बारिश में ढह गईं । यह कृतित्व चट्टानों का नहीं मिट्टी का था, कच्चा।

    पाठकों ने इस लेख का बहुत स्वागत किया है। शालिनी माथुर को पाठकों के नीर क्षीर विवेक का भरोसा करना चाहिये। । सम्पादकों ने अखबरों पत्रिकाओं में इसे तहलका से साभार ले कर आदर पूर्वक छापा है। इतने अच्छे अंक के गंभीर लेख पर ऐसी अभद्र गाली गलौज की भाषा में दी गई कच्ची समझ की कच्ची टिप्पणिओं की एक साथ आई बाढ़ देख कर थोडा दुख हुआ। । बस यही कहा जा सकता है कि जिन्हें कीचड में लोटने का शौक है उन्हें कीचड तय्यार करके उसमें स्नान करने का आनंद लेने दिया जाये।

  48. साधना जी की टिप्पणी पढ़कर लगा कि
    यहाँ किसी भी किस्म की गम्भीर सहमति या असहमति
    व्यक्त करने वाले के लिए यह जगह नहीं रह गयी है , इसलिए
    जो भी ऐसी इच्छा के साथ यहाँ आना चाहता है। उसे आना ही नहीं चाहिए। ।
    मेरा निवेदन है कि वह रूक जाए। । क्योंकि तुरंत उसे अभद्र भाषा में
    कोई बात कही जायेगी। ।य फिर से शालिनी को उल्टा-सुलटा कहा जाएगा
    साधना जी ने ठीक कहा है कि अब कीचड स्नान ऐसा रमी रहने वाली
    ज़मात जमा हो रही। … वहाँ वैचारिक सुगंध के उठने की कोई उम्मीद शेष नहीं
    रही है। ।

  49. इस विस्तृत आलेख में सच को बयान किया गया है किन्तु आधे सच को और वह भी जैसे जान बूझकर प्रगतिशीलता और जनवाद को बदनाम करने के उद्देश्य से। जनवाद में अनेक तरह के लोग शामिल हैं केवल ये ही नहीं , जिनकी गिनती यहाँ कराई गयी है। जनवादी वह है जो जनतंत्र को सही मायने में लाने की भूमिका में रहता है। जो जनवादी नहीं होता वह निरंकुशता के लिए किसी न किसी बहाने से जमीन तौयार करता रहता है।
    पवित्रता का बोध कराना सही है किन्तु उसकी आड़ में किसी तरह के शोषण-उत्पीड़न के लिए रास्ता बनाना पवित्रता का क्षद्म होगा। और यदि वह जिंदगी के सच पर आवरण डालता है तो वह पवित्रता नहीं कलुषता है। ताली दोनों हाथों से बजा करती है। यह सच है कि पितृसत्ता वाले समाजों में हमेशा स्त्री-शरीर का शोषण -उत्पीड़न सबसे ज्यादा हुआ है और आज भी हो रहा है। किन्तु आज स्थितियों में परिवर्तन तेजी से हुआ है। उच्च और उच्चमध्य वर्ग की स्त्रियां आज पहले समयों की तुलना में ज्यादा मुक्त हैं , वे सोचती-विचारती और अपनी आकांक्षाओं को व्यक्त भी कर रही हैं। वे अपने मन के भीतर के यथार्थ को व्यक्त करने का साहस भी जुटा रही हैं। यह उस पितृ-सत्ता का प्रतिरोध भी है ,जिसकी जकड़बंदी में वे रहती आई हैं। जैसे स्त्री शरीर बेचने की परिस्थितियां ,व्यवस्था ने बनाई हैं वैसे ही आज के घनघोर बाज़ारवाद के युग में पुरुष भी अपने शरीर को बेचने लगा है और वर्ग-विशेष की स्त्रियां अपनी कामना-पूर्ति के लिए उसे खरीद रही हैं । इसमें बहुत सी विकृतियां भी आती हैं। लेकिन जब कोई समाज बंधनों को तोड़ता हुआ मुक्ति-पथ पर चलेगा तो कई तरह के विचलन भी होंगे। जब नदी में बाढ़ आती है तो वह कगारों को तोड़ती चली जाती है।
    आज सरप्लस पूंजी का जो अकूत खजाना एक वर्ग-विशेष के पास इकट्ठा होता जा रहा है वह भी अपने लिए यौन-क्रिया को बाज़ार की तरह बनाता जाता है। वह बिकने और खरीदने की वस्तु बनती चली जाती है।इस प्रक्रिया में स्त्री ही नहीं , पुरुष भी वस्तु बनाता जाता है। यह मानव स्वभाव की गति-दुर्गति दोनों है। यह मार्क्सवाद नहीं फ्रायडवाद है। मार्क्सवाद में स्त्री भोग की वस्तु नहीं होती , वह आज जैसे पूंजी के बाज़ार में होती है। मार्क्सवाद में स्त्री का दर्ज़ा पुरुष की बराबरी का है। वहाँ किसी तरह की उंच-नीच नहीं। यौन वहाँ एक यथार्थ और प्राकृतिक क्रिया है, जिसकी जितनी जरूरत पुरुष को है ,उतनी ही स्त्री को भी। प्रकृति ने संतुलन पैदा किया है और इसके स्वरुप को द्वंद्वात्मक बनाया है। बहरहाल , संदर्भित कहानियों की व्याख्या-विश्लेषण एक पक्ष को बहुत उभारकर किया गया है , जिससे संतुलन गड़बड़ा गया है।

  50. बड़े दिनों से चर्चा सुन रही थी पत्रिका तो नहीं मिली नेट पर लेख पढ़ा। शालिनी जी आलोचना के क्षेत्र में एक बिल्कुल नवीन ढंग ले कर आई हैं। कविता पर उनका लेख पढ़ा था। यह लेख तो गज़ब का है।बहुत बारीकी से देख पढ़ कर लिखा है। लेख वास्तव में सामाजिक सरोकारों के कारण ही लिखा गया है।

    देखने की बात यह है कि सवा सौ करोड़ की आबादी वाले गरीब देश में स्त्री लेखन के नाम पर ऐसी प्रवृत्तियाँ प्रोत्साहित की जा रही हैं जिन का समाज से कोई सम्बंध ही नहीं। समाज में ऐसा होता होगा जैसा जयश्री जी ने लिखा है मगर क्या वह जनवादी है। यह उद्धरण बताते हैं कि यह कहानियाँ मसाला फिल्मों की तरह हैं।

    आत्ममुग्धता के कारण जयश्री रॉय ने इसे अपने विषय में लिखा लेख मान कर अपनी कृत्रिम भाषा में प्रतिवाद लिखा है . स्पष्ट है वे लेख को समझ ही नहीं सकीं. पूरे समकालीन परिदृश्य पर लिखे गये लेख पर विचारहीन बात कह कर उन्होंने प्रकट कर दिया की वे समाज से कट कर झूठी दुनियाँ में रह रही हैं। प्रतिवाद में लेखिका के स्त्री होने पर भी बहुत भद्दी बात कही गयी है।शालिनी जी के लेखन को पाठक कई साल से पढ़ रहे हैं , मंचों से उन्हें सुन रहे हैं और उनसे फोन पर बात करते रहे हैं।२५-३० रचनाओं में से २-३ आलोच्य रचनाएँ यदि जयश्री जी की उद्धृत हो गईं तो क्या हो गया। छद्म जनवादी ही नहीं छद्म लेखिकाएं भी हैं। शीर्षक बिल्कुल सटीक है। यह खेल समाप्त तो होना ही था।स्त्री लेखन के नाम पर हो रहा लेखन स्त्रीवादी तो नहीं है।

    बहरहाल तहलका में छपे शालिनी जी के लेख ने तहलका ही नहीं मचाया कीचड़ साफ करने की शुरुआत कर दी। आलोचना का इतिहास तहलका में छपे शालिनी माथुर के लेख की चर्चा के बिना नहीं लिखा जा सकेगा।

    वैशाली सारस्वत

  51. मुझे नहीं लगता कि मैंने इतना विचारोत्तेजक लेख पिछले एक दशक से कहीं पढ़ा होगा. स्त्री लेखन के नाम पर चल रहे खेला का पर्दफाश करता हुआ बहुत गंभीर लेख है.
    लेख छद्म जनवाद पर भी तंज करता है. यह हमारे समय का विचार योग्य विषय है. देख् कर बहुत अच्छा लगा कि सम्पाकीय में संपादक ने भी इसका अलग से उल्लेख किया. लेखिका बधाई की पात्र हैं.

  52. उक्त लेख की चर्चा दक्षिण में भी हो रही थी। कबसे पढने का मन था , आज मौका मिला, लेख तथा कॉमेंटेस् दोनों पढें। जो लिख गया वह आई ओपनर लगा। अब संभवतः स्त्री लेखन की ओर देखने मे एक नया एंगेल भी जूड जाय। उक्त लेख सामाजिक सरोकार के मद्दे नजर ही लिखा गया हो। इसलिए अधिक उपयुक्त लगा।

  53. शालिनी माथुर जी धन्यवाद
    आपकी समीक्षा पढ कर आपकी नैतिक जिम्मेदारी के प्रति सजगता का एहसास स्वयं ही हो जाता है। समीक्षा में आये लेखकों का नैतिक पतन इस स्तर तक हो गया कि इनके साहित्यिक लेखों को समाज का दर्पण न कहकर अनैतिक कृत्यों का दर्पण कहा जा सकता है। ऐसे लेखक अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता की आड़ में समाज को घोर नैतिक पतन की ओर ले जा रहे हैं।

  54. शालिनी माथुर का बहुचर्चित लेख और उसपर जयश्री रॉय का प्रतिवाद पढ़ा.स्वयम अधिक कहे बिना मैं वृद्ध परमानंद कि समीक्षा पेश कर रहा हूँ. इस से पुष्ट होता है कि यह देह के पार की कहानी है या देह वाद की. रस्मसाते नितंबों और जाँघों को एक मात्र गन्तव्य बताने वालों को आनंद देने वाली कहानी के प्रशंसक कम नहीं हैं.
    ´ युवा कवि-कथाकार जयश्री राय की दुनिया प्रेम की, देह-राग की, नींद की, रात की, रतजगे की दुनिया है। उनकी कथा भाषा निर्मल वर्मा, कृष्णा सोबती, गीतांजलि श्री के आसपास है। ‘औरत जो एक नदी है’ जैसे एक लम्बी कविता है। जयश्री कहती हैं : ‘ये असहाय सी औरतें दर असल कितनी सक्षम होती हैं-मर्दों को आंकठ लेती हैं, स्वयं में उतरने देती है। …पुरुष उसकी देह की कई इंचें नापकर विजय उत्सव मना लेता है। प्रेम और किसे कहते हैं-मैं उसके गुदाज सीने में चेहरा धंसा देता-’इन वादियों में मेरा द्घर है-नर्म मुलायम कबूतरों-सी हरारत भरी और ये तुम्हारी जांद्घें-मेरे एक मात्रा गंतव्य की ओर जाने वाली उजली चिकनी सड़कें।’ मैं तुम पर पूरी तरह से खत्म हो जाना चाहती हूं, तुम मुझे लेते क्यों नहीं।’
    जयश्री ‘औरत जो नदी है’-में कहती हैं-’हर मर्द मानो मछली था, और वह पानी थी! नील तिलिस्म-भरा जाल थी-खुद में सुलझी, दूसरों को बेतरह उलझाती’। वर्जनाओं को पीछे छोड़कर वे ‘उत्तर समय’ तक जा पहुंची हैं। ये कहानियां आत्म और देह के तिलिस्म में प्रवेश करती हैं और वर्जनामुक्त स्त्राी-पुरुष संबंधों को उजागर करती हैं। जयश्री राय का जीवट सराहनीय है, जिससे ‘औरत जो नदी है’ सरीखी कहानियां संभव हुईं। भाषा ऐसी ऐन्द्रिक-’देहलता में उत्तेजना के सुर्ख गुलाब उगाए, रसमसाते नितंबों में इंगितों का माताल ज्वार उठाये वह अपनी राह चलती रही।’

    परमानंद श्रीवास्तव बी-१०, आवास विकास कॉलोनी, सूरजकुंड, गोरखपुर
    अनकही> जयश्री राय शिल्पायन प्रकाशन, दिल्ली मूल्य : १५० रुपये

    विनीत

  55. मर्यादा के साथ शिवत्व की कामना ‘सुरसरि सम सुब कँह हित होई’ सद्साहित्य का मूल उद्देश्य होता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की समाज के भविष्य के दिशा निर्धारण मे भूमिका के बीच एक सामंजस्य अवश्य होना चाहिये ।
    डॉ अनिल मिश्र, लखनऊ

  56. आपने ने गज़ब विश्लेषण किया है देह का और पुरुष का अदभुत…

  57. ye to pata tha ki angreji racnayo me aise non-vej ansh hote hai ,lekin aaj to pata chala ki hindi sahitya me bhi aise racnayo ko jagah hi nahi balki purushkar bhi mil rahe hai ,Aise me to Jo thoda bahut hindi bhashiyo me Sanskriti (lok-lajja) bachi hai vah bhi gai samjho /

  58. great… excellent … wow….

    no words………..aapki himmat ko salaam,,

    kushalchandra raigar advocate
    pali rajasthan india mobile 9414244616

  59. सही कहा शालिनी आज का नारीवाद देह से शुरू होकर देह पर ख़त्म हो रहा है।

  60. बहुत उम्दा क्या कहने ….काफी दिनों बाद कोई लेख पूरा पढ़ा बिना रुके ।

  61. अच्छा लेख है जो लोगोको वास्तविक स्थितिको अवगत करेगा । और जीवन में आजतलक जो बदलाव आये है उनको काफी अछि तरह समजने के लिए कारगर साबित होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here