भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में आग लगी, कोई घायल नहीं

वंदे भारत की भोपाल से दिल्ली जा रही ट्रेन में सोमवार को आग लगने की घटना हो गयी। यह आग ट्रेन के बैटरी बॉक्स में लगी, हालांकि इससे किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सोमवार सुबह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई। कोच में 20-22 यात्री थे और उन्हें तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। उनके मुताबिक घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब पौने सात बजे सी-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी, जिसके बाद रानी कमलापति-हज़रत निज़ामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को विदिशा जिले के कुरवाई और कैथोरा स्टेशनों के बीच तुरंत रोक दिया गया।