ब्रिटिश पीएम जॉनसन गुजरात पहुंचे, कल दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिन के दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। जॉनसन प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात पहुंचे हैं। पीएम मोदी से उनकी शुक्रवार को भेंट होगी  पीएम जॉनसन आज शाम दिल्ली आ जाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉनसन और मोदी दोनों देश के बीच व्यापार, रक्षा और अन्य मुद्दों पर बात करेंगे। रिपोर्ट्स में जॉनसन को यह कहते हुए उद्धत किया गया है कि ने संकेत दिया है कि वो मु्क्त व्यापार समझौते के बाद भारत को अधिक वीज़ा देने के लिए तैयार हैं, जिससे दोनों देशों के बीच कई बिलियन पाउंड का द्विपक्षीय वार्षिक व्यापार बढ़ जाएगा।