गुजरात के विधायक मेवाणी को असम पुलिस ने किया गिरफ्तार, कांग्रेस को दे रहे समर्थन

गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को बुधवार देर रात असम पुलिस ने गुजरात के पालनपुर के सर्किट हाउस से गिरफ्तार कर लिया। मेवानी कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं    .

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्‍हें देर रात अहमदाबाद ले जाने के बाद आज असम ले जाया जा रहा है। मेवानी ने सितंबर 2021 में कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की थी। अभी यह साफ़ नहीं है कि दलित नेता और राजनीतिक दल राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के संयोजक मेवाणी को क्यों गिरफ्तार किया गया।

मेवाणी के ट्विटर हैंडल से पता चलता है कि अधिकारियों के कहने के बाद उन्होंने हाल में पोस्ट किये कुछ ट्वीट्स को रोक दिया है। असम पुलिस ने उन्हें ट्रेन से अहमदाबाद से गुवाहाटी ले जा रही है। जिग्नेश गुजरात में वडगाम से विधायक हैं।

निर्दलीय जीतने के बाद मेवाणी ने पिछले साल कांग्रेस को समर्थन देने की। जेएनयू के पूर्व छात्र संघ नेता कन्हैया कुमार के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी उपस्थिति में उन्होंने कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया था।