एक हादसे में महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट में अब मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इस हादसे में 12 अन्य घायल हुए हैं।
यह हादसा पालघर जिले के बोईसर कस्बे के तारापुर एमआईडीसी में स्थित रासायनिक कारखाने में बुधवार को हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक घटना कपड़ा उद्योग में इस्तेमाल होने वाले गामा एसिड का उत्पादन करने वाली इकाई में हुई।