एक बड़े हादसे में शुक्रवार को उत्तराखंड के रामनगर में दस पर्यटकों की कार नदी में गिर जाने से नौ की मौत हो गयी। यह सभी पंजाब के रहने वाले थे। हादसे में एक युवती को बचा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब उनकी कार रामनगर के पास ढेला नदी में जा गिरी। कार नदी में गिरते ही तेज बहाव में बह गई। हादसा आज सुबह करीब पौने छह बजे हुआ।