नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामला: समय बलवान होता है सब याद रखा जाएगा- रोहिणी आचार्य
नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में जांच के तहत सोमवार को राबड़ी देवी से उनके पटना स्थित आवास पर करीब पांच घंटे पूछताछ करने के बाद आज (यानी मंगलवार) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व रेलवे मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की है।
सीबीआई की पूछताछ के चलते लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया आर्इ है। और उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, “पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोडूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।”
रोहिणी ने ट्वीट कर आगे कहा कि, “पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।“