एनपीपी के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने दूसरी बार ली मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ

नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड संगमा ने आज (यानी मंगलवार) को मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। कोनराड संगमा दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री बने है।  

कोनराड संगमा मेघालय ने मुख्यमंत्री और प्रेस्टन टाइनसॉन्ग व स्नियावभालंग धर ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। साथ ही एनपीपी से 8, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) से 2, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) व भाजपा से 1-1 विधायक मंत्री बनेंगे।

मेघालय सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत पार्टी के अन्य कर्इ दिग्गज नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें, मेघालय में 60 विधानसभा सीटें हैं। मेघालय में एनपीपी नीत गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इस गठबंधन को 45 विधायक समर्थन दे रहे हैं जिनमें भाजपा के दो विधायक भी शामिल है।