भूकंप के झटकों का क्रम जारी है। अब बुधवार सुबह महाराष्ट्र में नासिक के पास भूकंप के झटके महसूस किये गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी। याद रहे इसी महीने दिल्ली में भी भूकंप के झटके भी महसूस किये गए थे।
महाराष्ट्र में भूकंप के झटकों की जानकारी देते हुए नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि नासिक से 89 किलोमीटर पश्चिम में सुबह करीब 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए जिनकी तीव्रता 3.6 थी।