दिल्ली: 25 करोड़ रुपये के गहनों की चोरी के मामले में पुलिस को मिली पहली कामयाबी, छत्तीसगढ़ से एक आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली के जंगपुरा इलाके में कुछ दिनों पहले हुई 25 करोड़ रुपये के गहनों की हाई प्रोफाइल चोरी में दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान लोकेश श्रीनिवास के रूप में हुई है। छत्तीसगढ़ की पुलिस ने लोकेश श्रीनिवास कोहका से 25 किलो सोने के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। सोने के अलावा नकदी और अन्य जेवरात भी बरामद किए गए हैं। बता दें, बिलासपुर एवं राजनांदगांव पुलिस को काफी समय से लोकेश की तलाश थी और इससे पहले भी लोकेश श्रीनिवास को दुर्ग पुलिस ने आकाशगंगा से पारख ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी के मामले में 100 प्रतिशत मामलों के साथ गिरफ्तार किया था। दुर्ग पुलिस लोकेश से पूछताछ कर रही है।