एशियन गेम्स: छठे दिन पुरुष टीम ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को शूटिंग में मिले दो गोल्ड

एशियन गेम्स 2023 का शुक्रवार को छठा दिन है। भारत ने शूटिंग और टेनिस में 2 गोल्ड समेत 5 मेडल अपने नाम कर लिए हैं।

वीमेंस की शूटिंग 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में र्इशा सिंह, दिव्या टीएस और पलक ने सिल्वर मेडल जीता है।

पलक ने व्यक्तिगत रूप से 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल भी जीता है। और र्इशा सिंह ने वीमेंस एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता है। इसी के साथ शूटिंग में भारत के पास कुल 15 मेडल जीते हैं।

वहीं बात करे मेन्स टीम की तो शूटिंग में मेन्स टीम ने सिल्वर मेडल जीता है। पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराणा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1769 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता है।

टेनिस मेन्स डबल्स में एक सिल्वर मेडल भारत को मिला है। किंतु भारतीय जोड़ी माइनेनी और रामकुमार रामनाथन को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी सेमीफाइनल में चाइनीज ताइपे के खिलाड़ियों से आमना सामना करेगी।