क्या है चार वर्षीय ग्रैजुएशन पाठ्यक्रम?
दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम को उसकी अकादमिक परिषद और कार्यकारी परिषद से हरी झंडी मिल जाने के बाद जुलाई से शुरू हो रहे नए सत्र में इसके लागू होने का रास्ता लगभग साफ हो गया है. इस योजना के लागू होने के बाद डीयू में स्नातक पाठ्यक्रम चार वर्ष का हो जाएगा. विश्वविद्यालय ने इस चार वर्षीय पाठ्यक्रम को कई हिस्सों में बांटा है. इस चार वर्षीय कोर्स में दो साल की पढ़ाई करने पर डिप्लोमा, तीन साल की पढ़ाई पर बैचलर डिग्री और चार साल पूरे करने पर बैचलर विद ऑनर्स की डिग्री दी जाएगी. जो छात्र चार वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत स्नातक करेंगे, उन्हें परास्तनातक की डिग्री सिर्फ एक वर्ष में मिल जाएगी.