दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज होना है ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड का मैच

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बुधवार को 24वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला होना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल दो ही मुकाबले खेले गए हैं और इन दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 4 मैचों में दो जीत के बाद 4 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। और सेमीफाइनल में जाने के लिए उन्हें इस स्थान पर बरकरार बने रहना होगा।