दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच डीएमआरसी ने मेट्रो ट्रेन के बढ़ाए 40 फेरे

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के चलते ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत पाबंदियां लगाने के लिए डीएमआरसी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली मेट्रो 25 अक्टूबर से वीक डेज में यानी सोमवार से शुक्रवार को 40 अतिरिक्त फेरे बढ़ाने का फैसला किया गया है।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा है कि, “दिल्ली मेट्रो बुधवार से अपने नेटवर्क पर सप्ताह के दिनों (सोमवार-शुक्रवार) में 40 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों के बीच सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ाने के लिए ये योजना बनाई गई है।”

डीएमआरसी ने आगे कहा कि दिल्ली मेट्रो आमतौर पर प्रत्येक दिन 4300 से अधिक चक्कर लगाती है, जिसमें आज से 40 फेरे और बढ़ाए जा रहे है।

दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है सीजन की पहली सबसे खराब आबोहवा सोमवार को दर्ज की गयी थी। और इसी पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।