राजधानी नई दिल्ली और इससे सटे उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोजाना मरीजों की तादाद और मृतकों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। पिछले 24 घंटों में जहां दिल्ली में 25 हजार से ज्यादा तो उत्तर प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए।
रविवार को दिल्ली में 25,642 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 161 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण दर की रफ्तार बेहद तेज गति से बढ़कर करीब 30 फीसदी पहुंच गई है। राजधानी के 115 निजी कोविड अस्पतालों में करीब सभी आईसीयू बेड भर चुके हैं और 90 फीसदी कोविड वार्ड के बेडों पर मरीज मौजूद हैं।
कोरोना से खराब होते हालातों के बीच दिल्ली सरकार ने नर्सिंग होम और निजी अस्पतालों को कोविड के मरीजों के लिए 80 फीसदी बेड आरक्षित करने का आदेश दिया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यह व्यवस्था पोर्टल पर भी दर्शानी होगी, कि कहां पर कितने बेड खाली हैं।