ड्रग, बलात्कार, धोखा और सवाल

Khurshid Anwar

18 दिसंबर की सुबह फेसबुक की वाल पर अचानक ही एक मौत से जुड़ी खबरों की बाढ़ आ गई. शहर की एक प्रतिष्ठित गैर सरकारी संस्था द इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेमोक्रेसी के निदेशक खुर्शीद अनवर ने बसंत कुंज स्थित अपने घर की चौथी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. फेसबुक पर छाई ये खबरें दो प्रकार की थीं. खुर्शीद के समर्थन और विरोध में लोग भाषा की सीमाओं को लांघकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने में लगे हुए थे

खुर्शीद के ऊपर बलात्कार का आरोप था. उनके खिलाफ 17 दिसंबर को वसंत कुंज (उत्तरी) थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी. यह एफआईआर पीड़िता ने दर्ज नहीं करवाई थी बल्कि महिला आयोग से मिली शिकायत के आधार पर दर्ज हुई थी. इस मामले को लेकर आज तक फेसबुक पर भावनात्मक बहाव की हालत यह है कि पीड़िता की पहचान तक उजागर करने में कोई संकोच नहीं बरता जा रहा है. पीड़िता एलीन (बदला हुआ नाम) पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में हुए बलात्कार कांड के बाद पैदा हुए आक्रोश के मुख्य चेहरों में से थी. आजकल उसका एक वीडियो आम हो चुका है. इसे सीएसडीएस(सेंटर फॉर द स्टडीज ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज) की प्रोफेसर मधु किश्वर ने बनवाया था. इस वीडियो में पीड़िता जो आरोप लगा रही है उसमें बलात्कार के अलावा भी कई अन्य अपराधों के सूत्र छिपे हुए हैं, मसलन पीड़िता को कथित बलात्कार के बाद उसके कुछ साथियों ने पुलिस के पास न जाने की सलाह देकर गर्भनिरोधक गोली खिलाई, लड़की को शराब में ड्रग मिलाकर पिलाया गया, महिला अधिकारों के क्षेत्र में काम करने वाली कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं दी आदि.

हालांकि पीड़िता के बयान को अगर आधार माने तो वह स्वयं भी अपने घर की परिस्थितियों के चलते पुलिस के पास नहीं जाना चाहती थी. तो फिर सवाल उठता है कि वह किस उद्देश्य से तमाम नारीवादी कार्यकर्ताओं के यहां भटक रही थी. पीड़िता के एक साथी तपन कुमार, जो उसे लेकर मधु के पास पहुंचे थे, उनका कहना है, ‘हमारी कोई जान-पहचान नहीं थी दिल्ली में. हमारे एक साथी अहमर की मधु किश्वर से थोड़ी जान-पहचान थी. तो उनसे हम कानूनी सलाह लेने के लिए गए थे. एलीन शुरुआत में पुलिस के पास जाने से डर रही थी लेकिन बाद में उसने मन बना लिया था शिकायत करने का. वह इसलिए डर रही थी क्योंकि इला जोशी और मयंक सक्सेना उसे धमका रहे थे.’ इला जोशी और मयंक सक्सेना की भूमिका स्टोरी में आगे स्पष्ट हो जाएगी फिलहाल इस घटना को समझने के लिए इसके शुरुआती सिरों को पकड़ते हैं.

 कथित बलात्कार

12 सितंबर को अमन एकता के मंच तले चाणक्यपुरी स्थित उत्तर प्रदेश भवन के सामने एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. अमन एकता मंच में खुर्शीद अनवर, अपूर्वानंद, महताब आलम समेत तमाम सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे. यह प्रदर्शन मुजफ्फरनगर दंगो के खिलाफ आवाज उठाने के लिए किया गया था. इस विरोध में एक गैर पंजीकृत समाजसेवी संस्था ‘बूंद’ के कुछ सदस्यों ने भी हिस्सा लिया था. इला जोशी और मयंक सक्सेना इस संस्था के प्रमुख के तौर पर काम करते हैं. एलीन इसी संस्था में काम करती थी और इला जोशी के घर पर ही रहती थी. प्रदर्शन के बाद शाम को खुर्शीद अनवर ने बूंद के सदस्यों को अपने घर पर पार्टी के लिए बुलाया. इला, मयंक समेत बूंद के करीब दस सदस्य खुर्शीद अनवर के बसंत कुंज के बी ब्लॉक स्थित घर पहुंचे. पीड़िता और वहां मौजूद दूसरे साथियों के मुताबिक सिर्फ एलीन ने ही एक विशेष ब्रांड की ड्रिंक ली जिसे पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी. एलीन रिकॉर्ड किए गए वीडियो में बताती है कि इस ड्रिंक के बाद क्या हुआ उसे कुछ याद नहीं. एलीन के साथी बताते है कि सिर्फ इतनी ड्रिंक से उसकी वैसी हालत पहले कभी नहीं हुई थी. उसे लगातार उल्टियां हो रही थी, वह चिल्ला रही थी. सबने उसे खुर्शीद के बेडरूम में ले जाकर सुला दिया. रात में जाते वक्त सबने एलीन को खुर्शीद के घर ही छोड़ने का फैसला किया. एलीन के मुताबिक रात को जब भी उसे होश आया उसने खुर्शीद को अपने आस पास ही पाया. सुबह जब एलीन सो कर उठी तब उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था, और खुर्शीद अनवर उसके ही बिस्तर पर लेटे हुए थे. उसने खुर्शीद के कहने पर जैसे-तैसे अपने कपड़े पहने और फिर सोफे पर जाकर सो गई. इस बीच काम वाली बाई आई और काम निपटाकर चली गई. एलीन बताती है कि बाई के जाने के बाद खुर्शीद ने एक बार फिर से उसके साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की लेकिन उसके विरोध के कारण वे कामयाब नहीं हुए. इसके बाद खुर्शीद ने एलीन को अपनी कार से इला जोशी के घर भेज दिया.

महत्वपूर्ण सवाल

  • लड़की और टीम बूंद के ज्यादातर सदस्य पहली बार खुर्शीद से मिले थे. इसके बावजूद वे एलीन को अकेला उनके घर छोड़कर क्यों गए. टीम का कोई अन्य सदस्य उसके साथ क्यों नहीं रुका.
  • पार्टी की रात दो कारें इन सदस्यों को छोड़ने के लिए बुलाई गई थीं. इसके बावलजूद टीम एलीन को अपने साथ क्यों नहीं ले गई?
  • वीडियो में एक अन्य लड़की स्वाती मिश्रा का बयान भी है. वह बताती है कि खुर्शीद पूरी पार्टी के दौरान उसे अपने घर पर रोकने के लिए दबाव डाल रहे थे. यहां तक कि उन्होंने स्वाती को अपनी गर्लफ्रेंड बनने का प्रस्ताव भी दिया. इसके बावजूद टीम के सदस्यों में खुर्शीद के प्रति कोई संशय पैदा क्यों नहीं हुआ.
  •  खुर्शीद सिर्फ लड़की को ही रुकने का प्रस्ताव दे रहे थे, किसी लड़के को नहीं. इसके बावजूद किसी को शंका क्यों नहीं हुई.

इन सवालों का जवाब टीम के सदस्यों के पास सिर्फ एक ही है- खुर्शीद की छवि को देखते हुए इस तरह की बात उनके दिमाग में नहीं आई थी. पार्टी में मौजूद टीम बूंद के एक सदस्य अभिनव सब्यसाची कहते हैं, ‘हमें खुर्शीद पर कोई शक नहीं था इसलिए हमने उसे छोड़ने का फैसला कर लिया. इला हमारी टीम लीडर थीं उनकी भी यही राय थी इसलिए हम सब राजी हो गए.’ तहलका से बातचीत में इला जोशी कहती हैं कि वे इस मामले में सिर्फ पुलिस से बात करेंगी. मयंक सक्सेना ने अपना फोन बंद कर रखा है.

धोखा

इला जोशी और मयंक सक्सेना
इला जोशी और मयंक सक्सेना

लाजपतनगर स्थित इला-मयंक के घर पहुंच कर एलीन ने किसी से बात नहीं की. वह इला से बात करना चाहती थी पर इला मौजूद नहीं थी. मधु किश्वर द्वारा बनवाये गए वीडियो के मुताबिक उसे इस बात का गुस्सा था कि सबने उसे अकेला खुर्शीद अनवर के घर क्यों छोड़ दिया था. शाम को इला लौटीं तो उसने सारी बात उन्हें बताई. इला ने पीड़िता से पूछा की अब क्या करना चाहती हो, पुलिस में शिकायत करनी है? एलीन ने अपने घर की स्थितियों का हवाला देते हुए पुलिस में शिकायत से मना कर दिया. लड़की के एक साथी नलिन के मुताबिक, ‘उस समय एलीन बहुत डरी हुई थी और साथ ही दवा के असर में उसकी तबियत भी ठीक नहीं थी. इसलिए उसने पुलिस में जाने से इनकार कर दिया. एक दिन बाद जब वो थोड़ी सामान्य हुई तब उसने पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत जुटाई.’ लड़की के एक अन्य साथी तपन कुमार बताते हैं, ‘जब एलीन ने शिकायत का मन बनाया तब इला जोशी और मयंक सक्सेना उसे धमकाने लगे. उनकी खुर्शीद अनवर से बात हो गई थी. इला उससे कह रही थी कि पहले तुम हमें एक एफीडेविट दो कि एफआईआर में हमें किसी तरह से नहीं फंसाओगी तभी पुलिस से शिकायत कर सकती हो.’

खुद एलीन भी वीडियो में कहती है कि मयंक सक्सेना ने उससे कहा कि पुलिस के पास जाने से कोई फायदा नहीं है. उसमे चार-पांच साल लग जाएंगे और पैसा भी बहुत लगेगा. इस तरह से मामला चार-पांच दिनों तक खिंच गया. एलीन का कोई मेडिकल टेस्ट नहीं हुआ, जो कपड़े एलीन ने पहन रखे थे उसे इला जोशी ने तत्काल धुलवा दिया. एलीन के मुताबिक मयंक सक्सेना ने उसे गर्भनिरोधक गोली भी खिलाई.

इस बीच लड़की ने अपने कुछ दोस्तों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. यही दोस्त मिलकर एलीन के मामले को मधु किश्वर और नारीवादी कार्यकर्ता कविता कृष्णन के पास ले गए. इस बीच दो और घटनाएं हुईं. इला और मयंक जो कि न तो पुलिस के पास गए थे और न ही पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया था उन्होंने पहले फेसबुक पर गोल-मोल शब्दों में खुर्शीद के खिलाफ कुछ लिखा और बाद में खुर्शीद अनवर से मिलकर और फिर फेसबुक पर उनसे इस बात की माफी मांग ली कि उन्होंने उनके खिलाफ फेसबुक पर गलत आरोप लगाए थे. इस माफीनामे की ताकीद वरिष्ठ पत्रकार मनीषा पांडेय भी करती हैं जिनकी मौजूदगी में इला और मयंक ने माफी मांगी थी. एलीन के दोस्तों का कहना है कि इन लोगों ने खुर्शीद अनवर के साथ मिलीभगत कर ली थी.

महत्वपूर्ण सवाल

  • मयंक ने पीड़िता को गर्भ निरोधक गोली क्यों खिलाई.
  • पीड़िता से एफिडेविट की मांग क्यों की गई.
  • बिना पीड़िता की मौजूदगी के ही इला और मयंक ने अपनी तरफ से माफी क्यों मांगी, पीड़िता के कपड़े आनन फानन में क्यों धुलवाए गए.
  • ये सवाल पूछने पर एक बार फिर से इला जोशी अपना रटा-रटाया बयान देती हैं कि वे सिर्फ पुलिस को बयान देंगी और किसी से बात नहीं करेंगी.

 नारीवादी

घटना के ठीक एक हफ्ते बाद 19 सितंबर को पीड़िता के दोस्त उसे लेकर नारीवादी कार्यकर्ता मधु किश्वर के पास पहुंचे. एलीन ने वीडियो पर अपने साथ हुई घटना की रिकॉर्डिंग करवाई. यही रिकॉर्डिंग आज चारों तरफ घूम रही है. इसके बाद भी मामला न तो पुलिस के पास गया न ही उसका मेडिकल चेकअप हुआ. सवाल उठता है कि फिर ये लोग मधु किश्वर के दरवाजे पर क्यों गए थे. तपन कहते हैं, ‘एलीन ने एफआईआर का मन बना लिया था तभी हम मधु किश्वर और कविता कृष्णन के पास गए थे. पर पीछे से इला और मयंक उसे धमका रहे थे. इसलिए वह डरी हुई थी. वह पूर्वोत्तर की रहने वाली है. उसके घर में कोई भी पुरुष नहीं है सिर्फ मां और मौसी हैं जो की बीमार हैं.’

मधु किश्वर के यहां से आने के पांच दिन बाद 23 सितंबर को एलीन मणिपुर में अपने घर वापस चली गई. उसके दोस्तों का कहना है कि मयंक और इला ने उसे फिर से इस मामले में कुछ न करने के लिए हतोत्साहित किया था.

सिर्फ वीडियो रिकॉर्डिंग के अलावा कोई बात आगे बढ़ता न देखकर लड़की के दो दोस्त तपन और नलिन कविता कृष्णन के पास गए. जानकारों के मुताबिक कविता ने छह नवंबर को खुर्शीद की संस्था आईएसडी को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की. सात नवंबर को इस मुद्दे पर आईएसडी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स की आपात मीटिंग बुलाई गई. मीटिंग में इस मामले पर आगे कार्रवाई की सहमति बनी. 27 नवंबर को बोर्ड की तीन महिला सदस्यों (कल्याणी मेनन सेन, पूर्वा भरद्वाज और जूही जैन) ने संतोषजनक कुछ न किए जाने पर विरोध स्वरूप बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर कल्याणी मेनन सेन कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर देती हैं.

महत्वपूर्ण सवाल

सवाल उठता है कि मधु किश्वर की निगाह में जब मामला आया तब वे मामले को तीन महीने से दबा कर क्यों बैठी थीं. पूछने पर इस सवाल का जवाब देने की बजाय मधु किश्वर ने तहलका पर सवाल उठाने और नरेंद्र मोदी की वकालत करने में ज्यादा रुचि दिखाई. जोर देकर पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मैं पीड़ित के पीछे-पीछे चलती हूं, उसके आगे-आगे नहीं. आगे आना पीड़िता का काम था. पर वह डरी हुई थी.’ तो फिर आपने उसके मन से डर निकालने की कोशिश क्यों नहीं की, इस पर किश्वर लगभग अपना आपा खोते हुए कहती हैं, ‘यह बेहूदा सवाल है. तुम्हें तमीज नहीं है.’

मधु किश्वर की भूमिका को एक अलग ही कोण से देखते हुए खुर्शीद के मित्र और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. अपूर्वानंद कहते हैं, ‘खुर्शीद के ऊपर एक आरोप था और हमने कहा था कि आप इसका सामना कीजिए. इसका कोई शॉर्टकट नहीं हो सकता. लेकिन मधु किश्वर जैसी अनुभवी एक्टिविस्ट ने किस नीयत से वीडियो तैयार करवाया और फिर उसे कुछ गैर अनुभवी युवाओं को सौंप दिया. जल्द ही यह वीडियो देश भर में फैल गया. फेसबुक से लेकर तमाम सोशल मीडिया में मॉब-लिंचिंग का एक माहौल तैयार हो गया. इसमें टीवी चैनल वाले भी कूद गए. और अंतत: खुर्शीद इसका शिकार हो गए. मधु किश्वर ने यह बहुत बड़ा अपराध किया है. जिसकी सजा उन्हें मिलनी चाहिए.’

कविता कृष्णन की कहानी और भी विचित्र है. पहले तो वे यह मामला लेकर आईएसडी की गवर्निंग बोर्ड में गईं. उनकी शिकायत पर ही आगे की कार्रवाई का संज्ञान लिया गया. और अब वे जाने किस डर से आईएसडी में अपनी तरफ से कोई भी शिकायत करने की बात से ही इनकार कर रही हैं. कविता के सामने मुकरने की कौन सी मजबूरी है? एक और अहम सवाल है कि जब उनकी नजर में बलात्कार का एक मामला था तब वे दो महीनों से इस मामले में चुप क्यों बैठी थी? कविता टका सा जवाब देती हैं, ‘मैं पीड़िता से मिलने की कोशिश कर रही थीं क्योंकि अब तक उसकी कोई सीधी शिकायत हमारे पास नहीं आई थी.’

 खुर्शीद अनवर

2002 से पहले तक खुर्शीद अनवर पीस नाम की संस्था में काम करते थे. उस साल गुजरात में हुए भयानक दंगों के बाद खुर्शीद और उनके कुछ साथियों ने मिलकर अमन एकता मंच का गठन किया. दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के प्रॉफेसर अपूर्वानंद उन्हें याद करते हुए कहते हैं, ‘खुर्शीद एक हाजिर जवाब, सेक्युलरिज्म के प्रति समर्पित, उर्दू स्कॉलर और एक्टिविस्ट होने के साथ ही ऊंचे दर्जे के इंटलेक्चुअल भी थे. जेएनयू से उन्होंने उर्दू भाषा में डॉक्टरेट किया हुआ था.’ गुजरात दंगों के बाद ही खुर्शीद ने पीस से अलग होकर अपनी स्वतंत्र संस्था बनाई. इसका नाम है इंस्टीट्यू फॉर सोशल डेमोक्रेसी.

मिलने जुलने वाले उन्हें एक समर्पित नास्तिक मानते हैं. उन्होंने अपनी इस पहचान को अंत तक कायम भी रखा. मौत के पश्चात मुसलिम पहचान के बावजूद उनका इलेक्ट्रिक क्रेमेटोरियम में दाह संस्कार किया गया. यह उनकी इच्छा थी. एक सच यह भी है कि खुर्शीद अपनी पत्नी मीनाक्षी और बेटे से लंबे समय से अलग रह रहे थे. पर उन्होंने अपने बीच हुए अलगाव की चर्चा या उसके कारणों पर कभी कोई बातचीत किसी से नहीं की. उनके दोस्त मानते हैं कि यह एक बड़ी ट्रेजडी थी और शायद उनके लगातार अवसाद में रहने की एक वजह भी यही थी. खुर्शीद की अभिन्न मित्र पत्रकार मनीषा पांडेय बताती हैं, ‘पिछले दो ढाई सालों से वे डिप्रेशन में थे. खूब सारी दवाइयां खाते थे, और अकेलेपन से पीछा छुड़ाते रहते थे.’

दो-ढाई सालों से अकेलापन खुर्शीद के जीवन का हिस्सा था. उनके एक साथी नाम न छापने की शर्त पर बताते हैं कि वे एक साथी की कमी हमेशा महसूस करते थे. हालांकि जिस तरह के आरोप उन पर लगे हैं ऐसा कोई आरोप उन पर पहले कभी नहीं लगा था. अपूर्वानंद कहते हैं, ‘यह बात महत्वपूर्ण नहीं है. किसी व्यक्ति की हजार लोगों ने तारीफ की हो और सिर्फ एक व्यक्ति ऐसा मिले जो उसे गड़बड़ कहे. तो इस गलती को दबाने के लिए उन हजार लोगों को बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए. हमने खुर्शीद से कहा था कि अगर आरोप लगा है तो आपको सामना करना चाहिए. इसका कोई शॉर्टकट नहीं हो सकता. पर मधु किश्वर जैसे लोगों ने शॉर्टकट अपनाया और मॉब लिंचिग का माहौल बनाया.’

महत्वपूर्ण सवाल

  • कुछेक मीडिया खबरों के मुताबिक खुर्शीद के यहां से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है. इसके मुताबिक उस रात एलीन और उनके बीच सहमति का संबंध बना था. जबकि एलीन और उसके साथियों का कहना है कि वह होश में ही नहीं थी. तहलका ने इस मामले के जांच अधिकारी कैलाश केन से बात की. उन्होंने खुर्शीद के यहां से कोई भी सुसाइड नोट मिलने से साफ इनकार किया है. कैलाश ने यह बात भी बताई कि एलीन ने अपने साथ बलात्कार की पुष्टि की है. बातचीत के दौरान कैलाश पीड़िता का बयान लेने इंफाल गए हुए थे.
  • अगर नोट को सच माने तो यह नतीजा निकाला जा सकता है कि उस रात कुछ तो हुआ था दोनों के बीच. लेकिन होशो-हवास में बिलकुल नहीं होने के बावजूद क्या वह किसी और कमरे में जाकर उस दिन पहली बार उससे मिले खुर्शीद के साथ फिर वापस अपने कमरे में आकर सहमति के संबंध बना सकती है?
  • जो लड़की लगातार सामाजिक कार्यकर्ताओं के घर-घर भटक रही थी वह अचानक से दिल्ली छोड़कर क्यों चली गई?

इस तरह के तमाम ऐसे सवाल हैं जिनका अब सिर्फ एकतरफा जवाब ही मिल सकता है क्योंकि आरोपित अब दुनिया में नहीं है. एक सच यह भी है कि इस मामले में अब तक जो एक मात्र कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई है वह आरोपित खुर्शीद अनवर की तरफ से ही अपनाई गई है. उन्होंने 29 नवबंर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में तीन लोगों (तपन कुमार उर्फ जहरीला तपन, नलिन मिश्रा और नीरज हरि पांडे) के खिलाफ मानहानि की याचिका  दायर की थी.