माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क उनके द्वारा लिए गए फैसलों के चलते चर्चाओं में हैं। उन्होंने दुनियाभर के कई देशों में मौजूद ट्विटर ऑफिस में कर्मचारियों की छंटनी की है।
एलन मस्क ने छंटनी करते समय यह भी संदेश दिया कि उनके साथ केवल वहीं कर्मचारी काम करे जो पूरी लग्न के साथ काम करना चाहता है। किंतु उनके द्वारा की गर्इ छंटनी को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।
इसी के चलते ट्विटर से हटाई जाने वाली दो महिलाओं ने अमेरिकी कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज कराया हैं। उन्होंने दावा किया है कि अचानक बड़े पैमाने पर छंटनी से महिला कर्मचारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।