बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गए। बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया। इस मुलाकात के दौरान मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी मौजूद रहे।
बता दें, विपक्ष की बैठक से पहले जीतन राम मांझी ने मंगलवार को ही बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर नीतीश सरकार से समर्थन वापस लिया था।
गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि, “आज से हम एनडीए के सहयोगी हैं, हम एनडीए को समर्थन देने के लिए सहमत हो गए हैं। एनडीए भी हमारे साथ रहने के लिए तैयार है हमने आज इसी पर चर्चा की। यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीटों के बंटवारे का मुद्दा उठा? तो इसपर मांझी ने कहा कि समय आने पर ऐसी कोई भी चर्चा होगी।”