जम्मू-कश्मीर: पिछले 48 घंटों से जारी मुठभेड़ में सेना का एक जवान लापता, घने जंगलों में छिपे है आतंकी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ सेना की 48 घंटे से मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में एक सैनिक लापता और दो अन्य घायल हैं।
सेना और पुलिस ने मंगलवार की देर रात आतंकियों की तलाश के लिए ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया था। और यह भीषण मुठभेड़ बुधवार की सुबह शुरू हुर्इ।
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में घायल हुआ एक जवान लापता है और वहां अभी भी दो-तीन आतंकी छुपे हुए हैं। ये वही आतंकी है जिनके बारे में इंटेलिजेंस इनपुट मिलने पर मंगलवार देर रात को ऑपरेशन लॉन्च किया गया था।