छठ पूजा को लेकर आप –भाजपा के बीच सियासी संग्राम

तिवारी का कहना है, कि जब सारी दिल्ली खुल गयी है। स्वमिंग पूल खुल गये है। तो छठ पूजा को रोककर दिल्ली
सरकार किसी की आस्था पर चोंट नहीं पहुंचा सकती है। वहीं आप पार्टी के नेता दुर्गेश का कहना है कि छठ पूजा
को लेकर भाजपा सियासत कर रही है। क्योंकि भाजपा हर मोर्चे पर असफल हो रही है। छठ पूजा को लेकर बिहार के निवासी बलबीर सिंह का कहना है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन होना चाहिये । क्योंकि कोरोना के कहर से देश ने बड़ी तबाही देखी है। अभी छठ पूजा को लेकर लगभग एक महीने का समय है। जरूर कोई रास्ता निकलेंगा।ऐसे में छठ पूजा को लेकर सियासत करना ठीक नहीं है।