ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट टूटने से चार की मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर शुक्रवार की सुबह एक लिफ्ट टूटने के हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई। लिफ्ट टूटने से लिफ्ट में फंसे चार मजदूरों को अस्पताल भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। निर्माणाधीन साइट पर फिलहाल काम बंद कर दिया है पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है।