केरल में निपाह वायरस से दो बच्चों की मौत

केरल में निपाह वायरस के कहर से कोझिकोड जिले में दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों मौतें एक निजी अस्पताल में हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात बयान जारी कर कहा कि, “राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्चस्तरीय बैठक की और स्थिति की समीक्षा की। ये दोनों मौते एक निजी अस्पताल में हुई है और इसकी वजह निपाह वायरस माना जा रहा है।” स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि, “निगरानी शुरू कर दी है और मृतकों के सैम्पल जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के पास भेज दिए गए हैं। इस वायरस से जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें से एक 9 साल और एक 4 साल का बच्चा हैं।”