कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करीब एक महीने से ज्यादा आंदोलन कर रहे पहलवानों की मुलाकात आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से हुई। केंद्रीय मंत्री के साथ पहलवानों की बैठक करीब 6 घंटे लंबी चली। सरकार और पहलवानों के बीच यह दूसरे राउंड की बैठक है।
अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद कहा कि, “बैठक में सकारात्मक बातचीत हुई। बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी जांच 15 जून तक पूरा कर ली जाएगी। बैठक में हमने जांच पूरी करके चार्जशीट दायर करने की बात की है और हम ये करेंगे।“
उन्होंने आगे कहा कि, “खिलाड़ी चाहते हैं कि 15 जून तक चार्जशीट दायर हो। तब तक वो कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे। सारी बातें आम सहमति से हुई हैं। खुले मन के साथ सभी विषयों पर गंभीरता से बातचीत की है। ”