एमपी विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मैदान में उतारे कई केंद्रीय मंत्री

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। पहली सूची में भाजपा ने उन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था जिस पर 2018 में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी सूची में शामिल 39 उम्मीदवारों की लिस्ट में 11 नए चेहरों को जगह दी गर्इ है और यह चेहरे उन सीटों पर उतारे गए हैं जिनपर पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने घोषणा की है कि वह लोकसभा के सात सदस्यों जिनमें तीन केंद्रीय मंत्री हैं और चार पूर्व विधायक है। इन्हें भाजपा चुनाव मैदान में उतार रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी भी भोपाल यात्रा के कुछ घंटे बाद घोषित सूची में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल हैं।