एनडीए की आज दिल्ली में बैठक, नड्डा ने कहा 38 दल शामिल होंगे

विपक्ष के साथ-साथ आज भाजपा के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ एनडीए भी शक्ति प्रदर्शन करेगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि उनकी बैठक में 38 छोटे-बड़े दल शामिल होंगे। यह बैठक आज शाम दिल्ली में अशोक होटल में होगी। बैठक में चिराग पासवान को भी बुलाया गया है जिनके आने से उनके चाचा पारस नाराज बताये जाते हैं। अभी यह साफ़ नहीं है कि एनडीए की बैठक में टीडीपी और अकाली दल शामिल होंगे या नहीं। अकाली दल सरकार के सामान नागरिक संहिता का विरोध कर रहा है। आज की ये बैठक दिल्ली में हो रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैठक में 38 दल शामिल होंगे। नड्डा ने कहा – ‘एनडीए का एजेंडा स्पष्ट है। देश सेवा के लिए सबका साथ। हमने किसी का साथ नहीं छोड़ा। सबके साथ हमारा अच्छा बर्ताव है। सबका साथ सबका विकास हमारा मंत्र है। हम न्योता नहीं देते, एजेंडा बताते हैं। इसके साथ खड़ा होना है तो होइए।’