उत्तराखंड टनल हादसा: सुरंग में फंसे सभी मजदूर सुरक्षित, पाइप लाइन के द्वारा पहुंचाया जा रहा है पानी और ऑक्सीजन

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में रविवार की सुबह एक हादसा हुआ जिसमें निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा टूट गया और टनल में मजदूर फंस गए थे। फंसे मजदूरों को टनल से निकालने के लिए रातभर मल्टी एजेंसी ऑपरेशन चलाया गया। और आज खबर यह है कि टनल में फंसे सभी लोग सुरक्षित है। उत्तर काशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि, “सुरंग के अंदर 40 लोग फंसे हुए हैं। उनसे संपर्क हो गया है। ये सभी लोग सुरक्षित हैं और उनतक पाइप लान के जरिए ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है।” बता दें, जिस टनल में मजदूर फंसे है वह ब्रह्मखाल-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर है। ये टनल चार धाम के लिए बनाए जा रहे ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है।