आरएसएस नेता और वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का बेंगलुरु में निधन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का निधन हो गया है। वे 81 वर्ष के थे और एबीवीपी से लेकर संघ के बड़े पदों पर रहे। पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है। उनका निधन सोमवार सुबह बेंगलुरु में हुआ जहां वे अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की जानकारी आरएसएस ने एक ट्वीट में दी। आरएसएस ने कहा – ‘संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का सोमवार सुबह 5 बजे राष्ट्रीय स्वास्थ्य अस्पताल, राजराजेश्वरी नगर, बेंगलुरु में निधन हो गया।’ याद रहे देवी आरएसएस के सह सर-कार्यवाह रहे हैं। वह आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी रहे। देवी ने जीवन भर आरएसएस के लिए कार्य किया।