कांग्रेस ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का ‘श्रेय’ लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि यह सिर्फ मोदी सरकार की उपलब्धि नहीं बल्कि 1999 के बाद की सभी सरकारों की सामूहिक कोशिशों का प्रतिफल है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट करके पीएम मोदी से पूछा है कि क्या वे यह स्वीकार करेंगे कि यह सभी सरकारों के प्रयासों से हो सका है। जयराम ने कहा कि भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत आज सन 1999 से जारी सभी सरकारों के सामूहिक प्रयास की देन है। क्या प्रधानमंत्री इसे स्वीकार करेंगे?
जयराम ने कहा – ‘आइए मूल आईएनएस विक्रांत को भी याद करें जिसने 1971 के युद्ध में हमारी अच्छी सेवा की थी। कृष्णा मेनन ने इसे यूके से प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।’