‘विंडोज 10’ मुफ्त देने का मकसद

Windows_Product_Family_9-30-Event

दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम ‘विंडोज 10’ को लॉन्च करने से पहले नई रणनीतियों पर भी काम कर रही है. ‘विंडोज 10’ इस साल जुलाई के आखिर में बाजार में दस्तक देने वाला है. नई रणनीति के तहत माइक्रोसॉफ्ट सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त में यह ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्‍ध कराएगा. यह सुविधा उन लोगों को भी मिलेगी जो विडोज का पाइरेटेट वर्जन इस्तेमाल करते हैं. अब तक के इतिहास में यह सबसे बड़ा अपग्रेडेशन प्रोग्राम भी होगा.

मुफ्त में देने के मायने

दुनियाभर में लगभग 52 फीसदी लोग पाइरेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं. इसे देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट पाइरेटेड वर्जन इस्तेमाल करने वालों को ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड करने की सुविधा मुफ्त में देने वाला है. हालांकि ‘विंडोज’ 10 में अपग्रेड होने से वो पाइरेटेड विंडो ओरिजनल में तब्दील नहीं होगा. पाइरेसी रोकने के अलावा माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा मकसद अपने कुछ दूसरे उत्पादों के लिए बाजार तैयार कर उन्हें बेचना भी है.

दरअसल नई दिल्ली के नेहरू प्लेस से लेकर चीन के विभिन्न कम्‍प्यूटर बाजारों में माइक्रोसॉफ्ट पाइरेसी को रोकने में लगभग नाकाम रहा है. मुफ्त में ‘विंडोज 10’ देने में माइक्रोसाफ्ट को कोई नुकसान नहीं है. ऑपरेटिंग सिस्टम मुफ्त में मिलने से दुनियाभर में ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे. इससे कंपनी को बड़ा फायदा ये होगा कि वह अपनी दूसरी सेवाओं जैसे- ऑनलाइन स्टोरेज, वन ड्राइव, स्काइप और विंडोज ऐप को आसानी से बेच सकेगी.

हमें क्या फायदा?

भारत में तकरीबन 63 फीसदी लोग पाइरेटेड विंडो का ही इस्तेमाल करते हैं. मुफ्त ‘विंडोज 10’ अपग्रेड होने से पाइरेटेड उपभोक्ताओं को डेटा चोरी और हैकिंग जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी. विंडोज 10 में सुरक्षा को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं. पाइरेटेड विंडो में हैकिंग, वायरस, फि‌शिंग से लेकर डेटा चोरी होने के खतरे बने रहते हैं.

स्टार्ट मेन्यू से स्पार्टन तक

माइक्रोसॉफ्ट ‘विंडोज 10’ के साथ कई दूसरी सुविधाएं देने का दावा कर रही है. स्टार्ट मेन्यू जिसकी कमी आपको विडोज 8 में खली होगी, माइक्रोसॉफ्ट उसे नए अंदाज में कस्टमाइजेशन की सुविधा के साथ फिर से लाया है. एक साथ कई काम करने वालों के लिए बेहतरीन मल्टी डेस्कटॉप की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने नया वेब ब्राउजर ‘स्पार्टन’ लाने का भी ऐलान किया है. स्पार्टन इंटरनेट एक्सप्लोरर के मुकाबले काफी बढ़िया बताया जा है. विशेषज्ञों की माने तो स्पार्टन गूगल क्रोम से स्मार्ट और कड़ी टक्कर देने वाला साबित हो सकता है.

बोलकर दे सकेंगे कमांड

विंडोज 10 को बोलकर भी चलाया जा सकेगा. मतलब अगर आपको कोई प्रोग्राम या एप्लीकेशन खोलना या फिर ईमेल भेजना है तो सिर्फ आपको कम्‍प्यूटर के सामने बोलना होगा और चंद सेकेंड्स में आपका काम हो जाएगा.