Home Blog Page 104

चुनाव आयोग की विश्वनीयता पर सवाल?

Election Commission of India (ECI). (File Photo: IANS)

आम चुनाव-2024 से पहले केवल कुछ सप्ताह बचे होने पर भारत के चुनाव आयोग ने कहा कि वह जिसे ‘4एम’- बाहुबल, धनबल, ग़लत सूचना और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, के रूप में वर्णित करता है; उससे निपटने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हालाँकि इस बात पर अस्पष्टता बनी हुई है कि चुनाव आयोग बड़े पैमाने पर बूथ कैप्चरिंग की परेशान करने वाली वास्तविकता से कैसे निपटेगा?
‘तहलका’ की आवरण कथा ‘पैसे के लिए बूथ कैप्चरिंग’ जम्मू-कश्मीर में बूथ कैप्चरिंग और अन्य चुनावी गड़बड़ियों को उजागर करती है। ऐसा नहीं है कि बूथ कैप्चरिंग केवल जम्मू-कश्मीर तक ही सीमित है, बल्कि यह घिनौनी गाथा यह उजागर करती है कि कैसे अराजक तत्त्व पैसों के बदले मतदान केंद्रों पर क़ब्ज़ा करने के लिए सक्रिय हैं। बूथ कैप्चरिंग सहित चुनाव प्रबंधन में मँझे हुए एजेंट्स को ‘तहलका’ की विशेष जाँच टीम ने बूथ पर क़ब्ज़ा करके और वास्तविक मतदाताओं के स्थान पर फ़र्ज़ी मतदान करके धोखाधड़ी के ज़रिये उन्हें पैसा देने वाले उम्मीदवारों को जीत की गारंटी देने का वादा करते हुए कैमरे पर रिकॉर्ड किया है।
एजेंट्स दावा करते हैं कि उन्होंने अतीत में कई चुनावों में परिणामों को प्रभावित करने के लिए बाहुबल का इस्तेमाल किया है। ऐसे ही एक एजेंट ने दावा किया- ‘पैसे के लिए मैं कुछ भी करने को तैयार हूँ। मैंने पिछले चुनावों में बूथ कैप्चरिंग की थी। ऐसे ऑपरेशनों की लागत हर बूथ पर अलग-अलग होती है। बूथ के आकार के आधार पर यह राशि एक लाख से दो लाख तक हो सकती है, या पाँच लाख और 10 लाख तक भी बढ़ सकती है। कश्मीर में जब उम्मीदवारों को पता चलता है कि वे चुनाव हार रहे हैं, तो वे पथराव का सहारा लेते हैं। वे युवाओं को पत्थर फेंकने के लिए नियुक्त करते हैं, जिसके बाद उनके समर्थक बूथों पर क़ब्ज़ा कर लेते हैं।‘ इस ख़ुलासे के साथ ‘तहलका’ ने 4एम पर एक खोजी शृंखला शुरू की है, जिसकी शुरुआत इस संस्करण में बाहुबल पर केंद्रित है।
चुनावी बॉन्ड और भ्रष्टाचार पर हमारी दूसरी स्टोरी कॉर्पोरेट-राजनीतिक साँठगाँठ को सबसे बड़े बदले में घोटालों में से एक दूसरे रूप को उजागर करती है, जो कॉर्पोरेट व्यावसायिक घरानों से चंदा प्राप्त करने से पहले और बाद में बड़े सरकारी अनुबंधों को देने में कथित धन के लेन-देन को भी उजागर करती है। हाल ही में सीबीआई द्वारा दायर की गयी क्लोजर रिपोर्ट और नेशनल एविएशन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा विमान पट्टे पर देने में कथित अनियमितताओं में पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को क्लीन चिट देना संदेह पैदा करता है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता कुछ महीने पहले सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गये थे और अब जाँच एजेंसी को किसी भी ग़लत काम का कोई सुबूत नहीं मिला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री का यह आरोप कि 2023 में शराब नीति मामले में अनुमोदक ने ईडी द्वारा गिरफ़्तार किये जाने के बाद चुनावी बॉन्ड के माध्यम से सत्तारूढ़ दल को 55 करोड़ रुपये से अधिक दिये, जनहित में इसकी जाँच होनी चाहिए।

सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ीं, पाकिस्तान से आया पहला पति; अदालत से लगायी न्याय की फरियाद

यूपी : नेपाल बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा आई पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर का वकील ग्रेटर नोएडा में स्थित गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में पहुंचा। जहां पर गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर, सचिन मीणा और उनके पिता नेत्रपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर 156/3 मे याचिका दायर की है।

अब गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने जेवर कोतवाली पुलिस को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने कहा है कि जेवर पुलिस 18 अप्रैल 2024 तक अपना जवाब दाखिल करना होगा। गुलाम हैदर की तरफ से 20 के करीब धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की अपील भी की गई है। गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन की शादी को छलावा बताया है।

शत्रु देश के निवासी की याचिका की वैधता नहीं
सीमा हैदर के अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि गुलाम हैदर शत्रु देश का नागरिक है। उनकी याचिका की भारत के अंदर कोई वैधता नहीं है। इसके अलावा सीमा हैदर के साथ यहां पर कुछ नहीं हुआ है। जो कुछ हुआ है पाकिस्तान में हुआ है। इसलिए गुलाम हैदर को जो कुछ करना है पाकिस्तान में करें। यहां पर माननीय न्यायालय के आदेश पर सीमा जमानत पर है। एटीएस जैसी संस्था मामले की जांच कर रही है। पूरी दुनिया में मां बच्चों की स्वाभाविक कस्टोडियन है। इसलिए जो भी याचिका दाखिल की गई है, वह मामले को गुमराह करने के लिए की गई है।

सीमा हैदर, सचिन और उनके अधिवक्ता को मानहानि का नोटिस

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के मामले में उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने अपने वकील माध्यम से सीमा, पति सचिन के साथ-साथ उनके अधिवक्ता एपी सिंह को मानहानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में एपी सिंह पर पांच करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया गया है। जबकि सीमा हैदर व सचिन मीना पर तीन-तीन करोड़ रुपये मानहानि का दावा किया गया है।

IT डिपार्टमेंट से कांग्रेस को झटका, 1700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस किया जारी

नई दिल्ली : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार ताजा डिमांड नोटिस आकलन वर्ष 2017-18 से 2020-21 के लिए जारी किया गया है और इसमें जुर्माना और ब्याज शामिल है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने अलग-अलग आकलन वर्षों से संबंधित चार याचिकाएं खारिज कर दीं। ये याचिकाएं मूल्यांकन वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 और 2020-21 से संबंधित थीं।

इससे पहले 22 मार्च को, अदालत ने 2014-15, 2015-16 और 2016-17 के आकलन वर्षों के लिए आयकर विभाग द्वारा शुरू की गई पुन: मूल्यांकन कार्यवाही को चुनौती देने वाली कांग्रेस द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया था।
इस बीच, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी को आर्थिक रूप से ‘पंगु’ बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी की एक हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी के बैंक खातों से जबरन पैसा लिया जा रहा है।

आठ साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या

मध्यप्रदेश: जबलपुर जिले में 8 साल की मासूम बच्ची के रेप और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।दो दिन पहले बच्ची का शव गांव के पास तालाब में मिला था। पुलिस ने शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद माना है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। इस मामले में बच्ची का शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों और गांव वालों ने पास की एक शराब दुकान में आग लगा दी थी।लोगों का आरोप है कि किसी शराबी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करके हत्या की है।
एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि पनागर थाना के तहत पहरिया गांव में 26 मार्च की रात एक 8 वर्ष की मासूम बच्ची टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकली थी।इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था।बच्ची के अचानक गायब होने से परिवार के लोग परेशान हो गए।जबलपुर जिले के पहरिया गांव में बच्ची के गायब होने के बाद आसपास के लोग और परिजन ढूंढने लगे। मासूम की पतासाजी करते हुए गांव के पास के तालाब के पास पहुंचे तो उनके होश उड़़ गए।उसका शव तालाब में मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई।
मासूम बच्ची का शव तालाब में मिलने के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। पुलिस जब बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी, तभी गुस्साई भीड़ ने पास की एक शराब की दुकान में आग लगा दी।जानकारी के मुताबिक भीड़ को आता देख शराब दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।ग्रामीणों का आरोप था कि किसी शराबी ने मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेंक दिया।
वहीं, इस मामले में एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि मासूम बालिका से रेप और हत्या की पुष्टि शार्ट पीएम रिपोर्ट से हुई है।अभी कम्पलीट पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तालाश शुरू कर दी है।यह पता लगाया जा रहा है कि बच्ची आखिरी बार कब और किसके साथ देखी गई थी।
वहीं, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है।पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार पर निशाना साधा है।जीतू पटवारी ने X पर लिखा, “जबलपुर में 8 साल की बच्ची का शव मिलने के बाद भीड़ ने शराब दुकान में आग लगा दी। शक है कि नशे में बच्ची से रेप कर मार डाला।बताया जा रहा है बच्ची टॉयलेट के लिए शाम 6 बजे घर से बाहर निकली थी।नहीं लौटी तो परिवार ने तलाश की।रात 11 बजे शव शराब दुकान के पास बने तालाब में मिला।”
जीतू पटवारी ने प्रदेश के सीएम को घेरते हुए कहा, “डॉ. मोहन यादव जी, लाडलियों के साथ जैसे-जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं, गृहमंत्री के रूप में आपके नंबर घटते जा रहे हैं।’कर्ज’ लेकर शराब से ‘कर’ वसूलने की “सरकारी-हवस” भी अपराधों को बढ़ावा दे रही है।जबलपुर की बेकसूर बच्ची “सरकारी-हत्या” के लिए बीजेपी की पूरी सरकार ही दोषी है।मध्यप्रदेश में शराब से जुड़े सभी अपराधों के लिए मुख्यमंत्री दोषी है क्योंकि, हर बार-लगातार आपराधिक लापरवाही के लिए बीजेपी सरकार को माफ नहीं किया जा सकता।”

मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से” मौत

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के सजायाफ्ता माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा की जेल में अचानक से दिल का दौरा पड़ा है। हार्ट अटैक के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत होने की खबर सामने आ रही है। हालांकि मौत को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मुख्तार को तुरंत जेल से बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंसारी अपने बैरक में बेहोश पाया गया। इसके पहले मंगलवार (26 मार्च) को भी माफिया की तबीयत खराब हुई थी। तब भी उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया था। कुछ दिनों पहले मुख्तार के भाई अफजाल ने इस बात का दावा भी किया था कि उसके भाई मुख्तार को धीमा जहर दिया जा रहा है। वही मुख़्तार अंसारी की मौत की कथित सूचना के बाद बांदा,में, गाजीपुर सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई हैं। अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

टिकट न मिलने पर खाया था जहर, MDMK सांसद का हुआ निधन

चन्नई : तमिलनाडु के इरोड से सांसद और MDMK नेता ए. गणेशमूर्ति का काफी दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था।उनका इलाज के दौरान हाड़ अटेक आने से मौत हो गई।
गणेशमूर्ति के पार्थिव शरीर को इरोड के पेरियार नगर स्खित उनके गृह आवास पर ले जाया जाएगा। उन्होंने गुरुवार की सुबह पांच बजे कोयंबटूर के निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। चार दिन पहले उन्होंने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, तब से वे अस्पताल में भर्ती थे। उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। बताया जा रहा है टिकट कटने से तनाव में थे। जिसके कारण जहर खाली थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से टिकट न मिलने पर वे डिप्रेशन में थे, जिसके चलते उन्होंने सुसाइड की कोशिश की। कीटनाशक पीने के बाद उन्हें उल्टी और बैचेनी होनी लगी।
जब उन्होंने जहर खाने की बात परिवार को बताई तो पहले उन्हें इरोड शहर के एक अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें कोयंबटूर के एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। जहां उनकी हालत लगातार गंभीर बताई जा रही थी।

रविवार को कीटनाशक पीने के बाद लगातार उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी।

टोल व्‍यवस्‍था होगी समाप्‍त,केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय

नई दिल्‍ली : केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। वर्तमान टोल व्‍यवस्‍था को समाप्‍त करने की घोषणा की है। इसकी जगह नई व्‍यवस्‍था लागू होगा। इससे लोगों को पैसे और समय की बचत होगी।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मौजूदा टोल व्यवस्था को समाप्त करने की घोषणा की। उन्होंने एक सैटेलाइट बेस टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू करने की घोषणा की।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सड़क के उपयोग के आधार पर पैसा सीधे बैंक खातों से काटा जाएगा। इससे यात्रियों का समय और पैसा बचेगा। जितनी सड़क आप तय करेंगे। उसी हिसाब से चार्ज लिया जाएगा।
जानकारी हो कि वर्तमान व्‍यवस्‍था में टोल टैक्‍स कटाने के लिए कई जगह लंबी लाईन लगानी पड़ती है। लोगों की शिकायत होती है कि कम दूरी तय करने के लिए निर्धारित राशि का भुगतान करना पड़ता है। नई प्रणाली से लोगों को राहत मिलने की उम्‍मीद है।

नानकमत्ता डेरा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

उत्तराखंड: उत्तराखंड नानकमत्ता डेरा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार सुबह हत्या कर दी गई।बाइक सवार दो बदमाशों ने डेरे के बाहर उन पर दो गोलियां दागीं। इससे बाबा तरसेम सिंह की घटना स्थल पर मौत हो गई।इस हत्याकांड को अंजाम देकर हत्यारे वहां से भाग निकले। हत्या की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। वहीं घटना के बाद अफरा तफरी मची गयी। घायल अवस्था में उन्हें खटीमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सीएम घामी ने घटना की निंदा की। साथ ही इस घटना की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन कर दिया गया है।गुरुवार सुबह 6:15 बजे दो हमलावर मौके पर पहुंचे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हत्यारे वहीं के गुरुद्वारे में ठहरे हुए थे। हत्यारे इस घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे। जैसे ही तरसेम सिंह बाबा के बाहर आने की सूचना मिली,तभी आनन-फानन में चप्पल पहन कर बाइक से बाबा तरसेम सिंह के पास पहुंचे और दो गोली मारकर भाग निकले।इधर, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज और ठहरने वाले स्थान में जमा किया गया आइडी की जांच में जुटी गई है।इस घटना को लेकर सीख समाज में आक्रोश है।

पंजाब में AAP को दोहरा झटका, MP-MLA दोनों भाजपा में हुए शामिल

पंजाब: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को दोहरा झटका लगा है। जालंधर सीट से आप के एकमात्र सांसद सुशील कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल भाजपा में शामिल हो गए हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जहां कांग्रेस के एक सांसद ने भाजपा का दामन थाम लिया तो वहीं आम आदमी के एक सांसद और एक विधायक ने मिलकर आम आदमी पार्टी को डबल झटका दिया है। आम आदमी पार्टी के जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर ईस्ट से ही पार्टी के विधायक शीतल अंगुरल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि आप ने अपने सांसद सुशील कुमार रिंकू को जालंधर से टिकट देने का भी ऐलान कर दिया था, इसके बावजूद वे भाजपा में शामिल हो गए हैं।

पंजाब में कांग्रेस को झटका, पार्टी के सांसद भाजपा में शामिल

नई दिल्‍ली:पंजाब में कांग्रेस को झटका लगा है। पार्टी के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल हो गए। उन्‍हें लोकसभा चुनाव में टिकट मिल सकता है।

रवनीत सिंह बिट्टू कट्टर खालिस्तान विरोधी नेता हैं। उनका कांग्रेस छोड़ना पंजाब में भाजपा को अब तक की सबसे बड़ी बढ़त बताया जा रहा है। भाजपा में शामिल हुए नवनियुक्त नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात भी की।बिट्टू ने केजरीवाल को ‘ठग’ कहा। कहा, ‘केजरीवाल और पार्टी स्वराज एवं जन लोकपाल का वादा करके सत्ता में आए, लेकिन विडंबना यह है कि वे सबसे बड़े ठग निकले।’


भाजपा में शामिल होने पर रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ‘मैंने जब भी प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से पंजाब को लेकर कोई बात की है तो उन्होंने हमेशा उसे सकारात्मक तरीके से लिया है। हम पंजाब को आगे लेकर जाना चाहते हैं। जब देश आगे बढ़ रहा है, तब पंजाब क्यों पीछे रहे?’पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा वारिंग ने पूर्व कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू के भाजपा में शामिल होने पर कहा, ‘लुधियाना के अंदर एक नया इंकलाब होगा। यह हमारे लिए एक मौका है। उनका (रवनीत सिंह बिट्टू) जाना कोई बड़ी बात नहीं है।’
पंजाब के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पूर्व कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू के भाजपा में शामिल होने पर कहा, ‘कुछ लोगों के जाने का हमें पहले अफसोस हुआ था, लेकिन इनके जाने का हमें कोई अफसोस नहीं हुआ। इनके जाने से हमें शांति मिली है।’