22 फरवरी से देश में बड़े स्तर पर क्रिकेट ऑनलाइन सट्टा लगना शुरू हो जाएगा, क्योंकि 22 फरवरी से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के पहले सत्र की शुरुआत होने जा रही है। यह मैच तीन अलग-अलग जगहों नवी मुंबई, राजकोट और रायपुर के क्रिकेट मैदानों में खेला जाएगा। पहले सत्र का उद्घाटन मैच सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम और कुमार संगकारा की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम के बीच होगा। आईएमएल के पहले सत्र में छः देशों- भारत, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें खेलेंगी। शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले इन सभी क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण कई निजी टीवी चैनलों पर किया जाएगा। भारत के महान् क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस आईएमएल क्रिकेट मैच को अनूठी विरासत का जश्न बता रहे हैं। उन्होंने अपने समकालीन खिलाड़ियों के साथ वर्षों बाद मैदान में उतरने को लेकर बेकरारी व्यक्त की है।
श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा भी सचिन तेंदुलकर की तरह ही इस आईएमएल क्रिकेट मैच में अपनी टीम के साथ हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस मैच को पूर्व क्रिकेटरों के लिए अद्भुत मौका बताते हुए पुराने प्रतिद्वंद्वियों के साथ खेलकर प्रशंसकों के बीच एक बार फिर जुड़ने को लेकर ख़ुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि इतने सारे दिग्गजों के साथ इस ऐतिहासिक लीग का हिस्सा बनकर उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है।
इस इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टूर्नामेंट के मुक़ाबले का प्रारूप राउंड-रॉबिन होगा और बाद में इसका नॉकआउट चरण होगा। राउंड-रॉबिन चरण के दौरान हर देश की टीम दूसरे देशों की पाँच टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। इस मुक़ाबले में जो चार टीमें सबसे ज़्यादा अंक लाकर शीर्ष पर पहुँचेंगी, उनके बीच 13 और 14 मार्च को सेमीफाइनल मुक़ाबला होगा। इनमें से दो जीतने वाली टीमों के बीच अंतिम और फाइनल मुक़ाबला 16 मार्च को होगा।
इस मैच की ख़ास बात यह है कि इसमें 52 वर्ष के सचिन तेंदुलकर क्रिकेट मैदान में 16 नवंबर, 2013 को संन्यास लेने के बाद जहाँ मैदान में उतरेंगे, वहीं 01 अक्टूबर, 2022 के बाद पहली बार बल्लेबाज़ी करेंगे; जबकि वह 2007 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे। अब देखना है कि उनक बल्ला इस मैदान में क्या कमाल करता है? इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में सभी छः देशों के पुराने धुरंधर शामिल होंगे। ज़ाहिर है कि इस मुक़ाबले को देखने के लिए लोगों में उत्साह नज़र आएगा।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग-2025 की टीमें
भारत
ऑस्ट्रेलिया
श्रीलंका
दक्षिण अफ्रीका
इंग्लैंड
वेस्ट इंडीज
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग वेन्यू
नवी मुंबई
राजकोट
रायपुर