आइवरी कोस्ट

Team_Page_11


विश्व रैंकिंग: 23
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : प्रथम चरण (2006, 2010)खास बात
ड्रोग्बा और याया की जोड़ी के अलावा आइवरी कोस्ट अपने लिए सर्गे औरियर से चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद कर सकता है. उन्हें रक्षात्मक पंक्ति का काफी मजबूत खिलाड़ी माना जाता है लेकिन उनके खेल की विविधता उन्हें ऐसा बनाती है कि वे विरोधी खेमे के गोल पर हमेशा नजर रखते हैं
व्यक्तिगत प्रतिभा से भरपूर आइवरी कोस्ट कभी भी विश्व कप के पहले चरण से आगे नहीं बढ़ पाई. दो बार विश्व कप में शामिल हो चुकी यह टीम हर बार चार टीमों के अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही. लेकिन इसके साथ यह बात भी सही है कि आइवरी कोस्ट दोनों बार अपेक्षाकृत मुश्किल ग्रुप में रही है. सन 2006 में अपने पहले विश्व कप में वह अर्जेंटीना, सर्बिया मोंटेनेग्रो और नीदरलैंड के साथ थी तो 2010 में दक्षिण अफ्रीका में उसे ब्राजील, पुर्तगाल और कोरिया के मैच खेलने पड़े. हालांकि इस बार आइवरी कोस्ट को आसान ग्रुप में प्रवेश मिला है. ग्रीस, जापान व कोलंबिया के खिलाफ यह उम्मीद की जा सकती है कि ड्रोग्बा और याया अपनी टीम को आखिरी 16 टीमों तक ले जा सकेंगेे. लेकिन ड्रोग्बा की बढ़ती उम्र इसमें बाधा बन सकती है.