स्विट्जरलैंड

Team_Page_18


विश्व रैंकिंग: 6
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : अंतिम आठ (1934, 38, 54)

खास बात
स्विस डिफेंस यानी रक्षा पंक्ति की जान यानी गोखान इनलर और वालोन बेहरामी इटली के क्लब नापोली के लिए खेलते हैं. इस तरह कहा जा सकता है कि टीम की रक्षापंक्ति इटली में तैयार हुई. अपने देश के लिए भी वे उसी भूमिका में रहेंगे जिस भूमिका में नापोली के लिए खेलते हैं. इनलर जहां बेहद रचनात्मक हैं वहीं बेहराम किसी भी कमी को कड़ी मेहनत से दूर करने की क्षमता रखते हैं

स्विट्जरलैंड की टीम को फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में स्पेन, जर्मनी, ब्राजील, पुर्तगाल और अर्जेंटीना के बाद छठी रैंकिंग मिली है लेकिन विश्व कप में टीम का ग्रुप इतना आसान है कि उसके अगले दौर में जाने की काफी संभावना है. टीम के कोच ओटमार हिट्जफील्ड को बहुत कुशल रणनीतिकार माना जाता है. वर्ष 2008 में टीम का कोच बनाए जाने के बाद उन्होंने टीम की रचनात्मकता में बहुत अधिक इजाफा किया है. रक्षा पंक्ति टीम की कमजोरी बनी रही है और फैबिन शार तथा स्टीव वॉन बर्गन प्रशंसकों तथा जानकारों के मन में बहुत अधिक भरोसा नहीं पैदा कर पाए हैं. लेकिन मिडफील्ड में गोखान इनलेर और वालोन बेहरामी उनकी मदद के लिए हैं. जेरदान शाकिरी के रूप में टीम के पास एक जबरदस्त विंगर मौजूद है जो वैलेंटिन स्टॉकर और ग्रैनिट झाका के साथ मिलकर टीम की रक्षा पंक्ति को जबरदस्त मजबूती प्रदान कर सकता है. आक्रमण की बात करें तो जोसिप ड्रमिक उसके केंद्र में रहेंगे..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here