भाजपा ने जारी की पांचवीं लिस्ट, 111 सीटों का किया ऐलान, मंडी से अभिनेत्री कंगना रनौत और मेरठ से भगवान राम का अभिनय करने वाले अरुण गोविल को मिला टिकट, देखें लिस्ट
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने आज उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है।लिस्ट में कुल 111 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।बीजेपी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल के मंडी से टिकट दिया है, जबकि यूपी की मेरठ सीट से रामायण श्रीयल में भगवान राम का अभिनय करने वाले अरुण गोविल को उम्मीदवार घोषित किया है।पार्टी ने इस बार पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है।बीजेपी ने वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद जबकि गाजियावाद सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग को टिकट दिया है। जनरल वीके सिंह ने खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।
बीजेपी की पांचवी लिस्ट में यूपी की 13 लोकसभा सीटों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश की 6 सीट, बिहार की 17 सीट, गोवा की एक सीट, गुजरात की 6 सीट, हरियाणा की 4 सीट, हिमाचल प्रदेश की 2 सीट, झारखंड की 3 सीट, कर्नाटक और केरल की 4-4 सीट, महाराष्ट्र की 3 सीट, मिजोरम की एक, ओडिशा की 18 सीट, राजस्थान 7 सीट, सिक्किम की एक सीट, तेलंगाना की 2 सीट, पश्चिम बंगाल की 19 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।