पामेला बोर्डेस का असली नाम पामेला सिंह चौधरी था. भारतीय सेना में मेजर रहे महिंदर सिंह काद्यान की बेटी पामेला का जन्म 1961 में हुआ था. दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की इस बेहद खूबसूरत छात्रा ने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान 1982 की मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग लिया और मिस इंडिया चुनी गई. बाद में वह यूरोप चली गई जहां उसने हथियारों के डीलर हेनरी बोर्डेस से शादी कर ली.
इस दौरान पामेला ब्रिटेन में भी रही. यहां रहते हुए ही 1988 से 1989 के बीच हुए एक खुलासे ने पामेला को ब्रिटेन सहित पूरे विश्व मीडिया में सबसे चर्चित चेहरा बना दिया. पामेला के बारे में कहा गया कि उसके ब्रिटेन में कई सांसदों, मंत्रियों और विशिष्ट लोगों से अंतरंग संबंध हैं. इन लोगों में ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स के संपादक एंड्रस नील और ब्रिटेन के खेलमंत्री भी शामिल थे. पामेला के पास हाउस ऑफ कॉमंस का सिक्योरिटी पास था जिसे उसने अपनी राजनीतिक पहुंच से हासिल किया था. यहां पामेला टोरी पार्टी के सांसद डेविड शॉ की रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम करती थी.
इस विवाद के सामने आने के बाद तक ब्रिटिश सरकार इसे महज एक सेक्स स्कैंडल मानती रही. लेकिन इसी बीच एक और खबर आई जिसके मुताबिक पामेला के संबंध लीबिया से थे और वह इस साम्यवादी शासन वाले देश की तरफ से ब्रिटेन में जासूसी कर रही थी. दरअसल बात यह थी कि लीबिया के शासक गद्दाफी के रिश्तेदार और लीबिया सरकार के वरिष्ठ अधिकारी अल डैम और पामेला के बेहद करीबी संबंध थे. पामेला डैम से मिलने कई बार लीबिया भी जा चुकी थी. मीडिया में चल रही खबरों पर पामेला का कहना था कि यदि उसकी असली कहानी लोगों के सामने आ जाए तो ब्रिटेन में सरकार गिर जाएगी. इस स्कैंडल के बाद कई सालों तक पामेला बोर्डेस गायब रही. बाद में वह भारत लौटकर प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन गई.
पवन वर्मा