लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के भदोही के जहांगीराबाद गंगा घाट पर रविवार तड़के एक महिला ने अपने पांच बच्चों को लेकर गंगा में छलांग लगा दी। महिला खुद तो तैरकर बाहर आ गई, लेकिन पांचों बच्चे डूब गए। बच्चों में तीन बेटियां और दो बेटे हैं।
पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, गोपीगंज इलाके के जहांगीराबाद गांव निवासी मृदुल यादव की पत्नी मंजू यादव (36) देर रात अपने पांच बच्चों में शिवशंकर (6) केशव प्रसाद (3), आरती (11), सरस्वती (7) और मातेश्वरी (5) को लेकर जहांगीराबाद घाट पहुंची। सभी बच्चों को लेकर गंगा में छलांग लगा दी। पांचों बच्चे गंगा में डूब गए, वही मंजू तैरकर घाट के किनारे बैठी रही। सुबह जब ग्रामीणों ने पूछा रो मामले का खुलासा हुआ।
पूछताछ में मंजू ने बताया कि मैंने अपने पांचों बच्चों को गंगा में डुबोकर मार दिया। बताया गया कि बच्चों के पिता मृदुल यादव के अनुसार, वह बीती रात किसी रिश्तेदार को लेकर झारखंड गए थे। घटना की सूचना के बाद तत्काल बच्चों के पिता भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने बताया कि पत्नी दिमागी तौर पर फिट है। समझ में नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा कदम कैसे और क्यों उठाया।
वहीं, बच्चों की मां ने आरोप लगाया कि पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद ही उसने यह कदम उठाया। फिलहाल मामले की पड़ताल जारी है और शवों की तलाश की जा रही है। इलाके में माहौल गमगीन हो गया है।