पिछले महीने हैकर्स ने न सिर्फ 2.9 करोड़ यूजर्स के फेसबुक अकाउंट में सेंध लगाई बल्कि उनका डेटा भी चोरी कर लिया। ये बात फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताई गयी है।
फेसबुक ब्लॉग के मुताबिक़ हैकरों ने जो जानकारी चुराई है उसमें यूजर्स के नाम और उनकी कांटेक्ट डिटेल शामिल है।
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ने यह रिपोर्ट 5 करोड़ यूजर्स के अकाउंट हैक होने का खुलासा होने के बाद जारी की।
फेसबुक ने सितंबर में बताया था कि हैकरों ने डिजीटल लॉगिन कोड हासिल कर करीब पांच करोड़ यूजर्स की जानकारी चुरा ली थी।
हालांकि उस समय सोशल मीडिया कंपनी ने यह नहीं बताया था कि कितने यूजर्स की जानकारी चुराई गई है।
उस दौरान कई फेसबुक यूजर्स के अकाउंट स्वयं लॉगआउट हो जा रहे थे।
कंपनी ने बताया कि हैकरों ने दो तरह से सूचनाएं चुराई हैं। पहले 1.5 करोड़ लोगों के नाम, कांटेक्ट डिटेल समेत फोन नंबर, ईमेल या दोनों।
वहीं हैकरों ने 1.4 करोड़ लोगों के यूजरनेम, लिंग, भाषा, रिश्ते की स्थिति, धर्म, गृह नगर, वर्तमान शहर, जन्मतिथि, फ्रेंड लिस्ट, एजुकेशन, जॉब से जुड़ी जानकारी चुराई है।
फेसबुक के अनुसार इस संबंध में एफबीआई जांच कर रहा है।