शिमला हादसे में 3 लोगों की मौत

मृतकों में शिक्षा मंत्री के छोटे भाई भी शामिल

शिमला से करीब 47 किलोमीटर दूर छैला में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  मृतकों में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के छोटे भाई भी शामिल हैं।

ट्रैवलर में 15 लोग सवार थे। 12 घायलों का इलाज ठियोग के अस्पताल में चल रहा है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज खुद ठियोग अस्पताल में मौजूद हैं। ट्रैवलर HP 01A 5099 में सवार सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए ठियोग से कोटखाई जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार शाम 8 बजे छैला पुलिस के पास स्पीड में होने के कारण ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और गाड़ी बेकाबू होकर खड्ड में जा गिरी। एसएचओ ठियोग और कोटखाई मौके पर पहुंचे हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं। ट्रैवलर सवार सभी लोग शिमला जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।