10 से 13 अक्टूबर के बीच हो सकते हैं महाराष्ट्र के असेंबली इलेक्शन !

चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले मिनिस्टर गिरीश महाजन की बात पर विश्वास करें तो महाराष्ट्र में असेंबली इलेक्शन 10 से 13 अक्टूबर के बीच हो सकते हैं। और 10 से 12 सितंबर के बीच आचार संहिता लागू हो सकती है।

गिरीश महाजन मेडिकल एजुकेशन और वॉटर रिसोर्सेस मिनिस्ट्री संभालते हैं और महाराष्ट्र की राजनीति अच्छी दखल रखते हैं।

हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका यह अंदाजा 2014 में हुए असेंबली इलेक्शन के तारीखों के आधार पर है। महाजन नासिक में हुए एक मीटिंग में बोल रहे थे।
महाजन ने कॉन्ग्रेस और एनसीपी से बीजेपी ज्वॉइन कर रहे आ रहे लीडर्स के बाबत उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों के कद्दावर नेता, फर्स्ट रैंक के नेता बीजेपी में आने के लिए इच्छुक हैं क्योंकि उनके पास और कोई ऑप्शन नहीं बचा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात को शुभकामनाएं देते हुए महाजन ने चुनौती भी दे डाली। उन्होंने कहा इलेक्शन में कांग्रेस और एनसीपी मिलकर 50 एमएलए भी नहीं जीता पाएगी।