भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर बुधवार को ४६वां जन्मदिन मना रहे है। विश्व भर के उन्हें बधाई सन्देश मिले हैं।
सचिन का जन्म २४ अप्रैल, १९७३ को मुंबई में हुआ था। क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड लाजवाब हैं। टेस्ट और एक दिवसीय में १०० शतक का रेकॉर्ड उनके ही नाम है। हो सकता है विराट कोहली जैसे बल्लेवबाज इस रेकार्ड को कभी तोड़ भी दें, फिर भी सचिन ने कई ऐसे रेकार्ड बनाये हैं जिन्हें तोडना दुनिया के हर दिग्गज बल्लेबाज के लिए बड़ी चुनौती रही है। वर्तमान में सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के मेंटर हैं।
सचिन को कांग्रेस ने यूपीए सरकार के वक्त राज्य सभा का भी सदस्य मनोनीत किया था। सचिन ने अपने क्रिकेट दिनों में दनिया भर में धाक जमाई। प्रशंसक सचिन को ”गाड आफ क्रिकेट”, ”लिटल मास्टर” और ”मास्टर ब्लास्टर” के नाम से भी पुकारते हैं। खुद सचिन को १९९२ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेली नाबाद १४८ रन की पारी को अपनी श्रेष्ठ पारी मानते हैं। सचिन इस पारी के चलते आस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए थे।