कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों के लोगों को कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों के खिलाफ छापे मारने को कहा है। पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा करते हुए कहा – ‘हमारी पार्टी के पास इसकी प्रामाणिक जानकारी है कि अपनी हार से बौखलाई भाजपा अब केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर राज्य के कांग्रेस नेताओं को परेशान करने की तैयारी कर रही है।’
सुरजेवाला ने कहा – ‘इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना आखिरी हथियार इस्तेमाल किया है, और वह भी पूरी तरह नाकाम होगा। हमारे पास सूचना है कि इनकम टैक्स और ईडी के सैकड़ो अधिकारियों को कर्नाटक भेजा गया है, ताकि समूचे सूबे में कांग्रेस नेताओं, प्रत्याशियों और संभावित प्रत्याशियों पर छापे मारे जा सकें।’
कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘भाजपा चुनाव के लिए खुद के प्रत्याशी चुनने में नाकाम रही है। चुनावी राज्य में भाजपा के नेता सामूहिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। भाजपा के मंत्री और विधायक चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं।’
उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक में करीब 10 विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व विधायक, पूर्व विधान परिषद सदस्य, दर्जनों की तादाद में उनके बोर्ड और निगमों के अध्यक्ष इस्तीफा दे चुके हैं और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।