कॉफी विद करण’ में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या द्वारा महिलाओं पर किए गए विवादित बयान के चलते आलोचनाओं के शिकार बने हार्दिक के सपोर्ट में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है।स्वरा ने कहा- मूर्ख होना गुनाह नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर भी निशाना बनाते हुए कहा कि कोर्ट के पास और कोई काम नहीं है।
स्वरा ने ट्विटर पर हार्दिक से जुड़ी एक न्यूज शेयर की है जिसके अनुसार बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को मिलने वाली सजा पर सुप्रीम कोर्ट की राय मांगी है। इस पर सुप्रीम कोर्ट अपनी राय दे सकता है। साथ साथ स्वरा लिखती हैं,’ मैं एक सच्ची नारीवादी हूं। लेकिन, क्या सच में?? ??मूर्ख होना कोई गुनाह नहीं है।.. और कोई काम नही है क्या सुप्रीम कोर्ट के पास।
हाल ही में स्वरा भास्कर ने मी टू कैंपेनिंग पर भी एक पोस्ट किया था ,जिसमें स्वरा ने कहा कि उनका भी शोषण हुआ था लेकिन उन्हें यह समझने में 6- 7 साल लग गए ।उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में लड़कियों को इस तरह की शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि उन्हें अपने वर्किंग प्लेस मे समझ में आ जाए कि उनका यौन शोषण हो रहा है।