केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट के दो मुख्य न्यायाधीशों को शुक्रवार को दो जजो राजेश बिंदल और अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत करने की मंजूरी दे दी है। और इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 होने वाली है। ठीक इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे।
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने पिछले महीने इन दोनों जजों के नाम की सिफारिश की थी। दोनों जजों की नियुक्ति की जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजीजू ने ट्वीट कर दी है। इन दोनों की शपथ लेने के बाद शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या प्रधान न्यायधीश सहित 34 हो जाएगी, जो की इसकी स्वीकृत अधिकतम संख्या है।
केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजीजू ने ट्वीट कर कहा कि, “भारत के संविधान के प्रावधानों के तहत भारत की माननीय राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हार्इ कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और गुजरात हार्इ कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किया है।”