गुरूग्राम में आगजनी की घटनाएं जारी रहने के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और कंपनियों की मांग की है।
सीएम ने कहा कि, “इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) की एक बटालियन नूंह में तैनात की जाएगी। शांति की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।”
बता दें, हरियाणा में राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां तैनात है। इन 20 कंपनियों में से 14 नूंह में, 3 पलवल में, 2 गुरुग्राम में और 1 फरीदाबाद में तैनात है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, राज्य में अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही 41 मामले दर्ज किए गए है।