मैं आम आदमी पार्टी से इसलिए जुड़ा क्योंकि मैं देश को बदलना चाहता हूं. अच्छे लोग राजनीति में नहीं आ रहे. सभी स्तरों पर भयंकर कुशासन है. देश को कॉरपोरेट कंपनियों ने चलाना शुरू कर दिया है. जब मैं सूचना आयुक्त था तो मेरा सामना काफी भ्रष्टाचार से हुआ. जब अरविंद केजरीवाल ने मुझे आप में आने का आमंत्रण दिया तो मैं तुरंत राजी हो गया. इस तरह मैं आप का संस्थापक सदस्य बना.
पार्टी को पूर्वोत्तर में अच्छा समर्थन मिल रहा है. लोग हमारी विचारधारा पसंद कर रहे हैं. हम एक राजनीतिक क्रांति कर रहे हैं और लोग इसकी अहमियत समझते हैं. असम में हमारे आठ उम्मीदवार हैं. मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो और मिजोरम, मेघालय और सिक्किम में एक-एक. अरुणाचल से मैं आप का अकेला उम्मीदवार हूं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं हम पूर्वोत्तर से आप का कोई न कोई प्रतिनिधि संसद में भेजेंगे. कांग्रेस और भाजपा के कुशासन के चलते पूर्वोत्तर के लोग खुद को अलग-अलग महसूस कर रहे हैं. चीनी सीमा पर काफी काम हुआ है. अच्छी सड़कें और बुनियादी सुविधाएं वहां आई हैं. हमारी सरकार को यहां भी ऐसा करना चाहिए था. पूरे पूर्वोत्तर में सड़कों की हालत बहुत खराब है. आखिर में एक दिन पूर्वोत्तर मुख्यधारा के भारत का हिस्सा बनेगा और ऐसा होने में आप की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
जी विष्णु से बातचीत पर आधारित