देश में पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार एक दिन में कोविड-19 के 21 हजार से ज्यादा मामले सामने आये हैं। इन 24 घंटों में कोरोना से 67 लोगों की मौत हुई है जो हाल के हफ़्तों में सबसे ज्यादा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 21,411नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,38,68,476 हो गयी है। इस दौरान 20,726 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे हैं, इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,31,92,379 हो गई है।
अभी रिकवरी रेट 98.46 फीसदी है। वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी कुल संख्या 1,50,100 है। पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस से 67 लोगों की मौत हुई है। अब तक भारत में कोरोना से 5,25,997 लोगों की मौत हो चुकी है।
इधर राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले आए। कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 4.47 फीसदी है। राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,47,025 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,298 मरीजों की मौत हो चुकी है।