धनशोधन मामले में बंगाल के मंत्री चटर्जी को ईडी ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ शिक्षक भर्ती घोटाले में पैसे की गड़बड़ी के आरोप हैं।

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी उनकी एक सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से 20 करोड़ रुपए बरामद होने के एक दिन बाद हुई है।

मुखर्जी के आवास से 20 से ज्यादा फोन भी बरामद हुए थे। जब यह कथित घोटाला हुआ था तब इस समय उद्योग और वाणिज्य मंत्री पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्रालय के मंत्री थे।

जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि मंत्री के सहयोगी से पकड़ी गयी राशि कथित एसएससी घोटाले से मिला पैसा है। अब पार्थ को गिरफ्तार कर लिया गया है।