सोनिया-राहुल गांधी को ईडी समन के खिलाफ कांग्रेस कल देश भर में करेगी प्रेस कांफ्रेंस

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को लेकर कांग्रेस नेता 12 जून (रविवार) को देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब किया है।

सोनिया गांधी, जो कोरोना संक्रमण से कब्र रही हैं, को ईडी ने 23 जून को तलब किया है। पहले उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह पेश नहीं हो पाई थीं।

उधर राहुल गांधी को ईडी ने 13 जून को तलब किया है। विदेश में होने के कारण वे 5 जून को पेश नहीं हो पाए थे। कांग्रेस ने आज कहा कि राहुल गांधी समन का पालन करेंगे और नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में ईडी कार्यालय जाएंगे।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा ईडी को पीछे लगाकर सोनिया और राहुल गांधी को डराना चाहती है। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी और नेताओं के खिलाफ यह एक साजिश है।