कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सर्वोच्च अदालत ने गुरुवार को उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
बता दें, सुप्रीम कोर्ट से जिस मामले में सुरजेवाला को राहत मिली है वह 23 साल पुराना डिविजनल कमिश्नर की अदालत और कार्यालय परिसर में हिंसक विरोध मामला है। इस मामले में कांग्रेस महासचिव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
सर्वोच्च अदालत ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को गैर जमानती वारंट रद्द करने की मांग के लिए वाराणसी अदालत में पेश होने के लिए 4 सप्ताह का समय भी दिया है।
कांग्रेस नेता के खिलाफ वाराणसी की एक ट्रायल कोर्ट ने 7 नवंबर को गैर जमानती वारंट जारी कर उन्हें सशरीर कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा था।