केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने १०वीं और १२वीं बोर्ड की परीक्षा के बाकी पेपर्स के लिए डेटशीट सोमवार को जारी कर दी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट में डेट शीट जारी की और पूरे परीक्षा कार्यक्रम को अपलोड किया है।
पहले की जानकारी के अनुसार ही १०वीं की परीक्षा सिर्फ नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में होगी, जबकि १२वीं की परीक्षाएं देशभर में आयोजित की जाएंगी। लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने १८ मार्च से सभी परीक्षाएं स्थगित की थीं।
सीबीएसई १२वीं की बची बोर्ड परीक्षा की तिथियां –
पहली जुलाई – होम साइंस, २ जुलाई – हिन्दी इलेक्टिव और हिन्दी कोर, ३ जुलाई – फिजिक्स (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए), ४ जुलाई – एकाउंटेंसी (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए), ६ जुलाई – केमिस्ट्री (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए) और ७ जुलाई – इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिकल (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिकल (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), ८ जुलाई – इंग्लिश इलेक्टिव-एन, इंग्लिश इलेक्टिव-सी, इंग्लिश कोर (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए), ९ जुलाई – बिजनेस स्टडीज, १० जुलाई – बायोटेक्नोलॉजी, ११ जुलाई – जियोग्राफी, १३ जुलाई – सोशियोलॉजी, १४ जुलाई – पॉलिटिकल साइंस (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए) और १५ जुलाई – मैथमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, बायोलॉजी (नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के लिए)।
इसके अलावा सीबीएसई १०वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं (सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली) की तिथियां और डेटशीट –
पहली जुलाई – सोशल साइंस, २ जुलाई- साइंस थ्योरी, साइंस (बिना प्रैक्टिल के), १० जुलाई- हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, १५ जुलाई- इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश भाषा और साहित्य।
सीबीएसई १०वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं (सिर्फ नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली) की तिथियां और डेटशीट –
पहली जुलाई – सोशल साइंस, २ जुलाई- साइंस थ्योरी, साइंस (बिना प्रैक्टिल के), १० जुलाई- हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी और १५ जुलाई- इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश भाषा और साहित्य।